जबलपुर में पीएम मोदी का रोड शो, एक घंटे तक रहेगे शहर में, ये मार्ग दोपहर से बंद हो जाएगें

जबलपुर में पीएम मोदी का रोड शो, एक घंटे तक रहेगे शहर में, ये मार्ग दोपहर से बंद हो जाएगें

प्रेषित समय :19:02:27 PM / Sat, Apr 6th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर.एमपी में लोकसभा चुनाव का शोर सुनाई देने लगा है. स्टार प्रचारकों का आना-जाना भी शुरु हो गया है, जिसके चलते 7 अप्रेल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रचार की शुरुआत जबलपुर से करेगें. वे कटंगा तिराहा से छोटी लाइन तक करीब 1.2 किलोमीटर तक रोड-शो करेगें. जिसकी तैयारियां जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा जोर-शोर से की जा रही है. वहीं पीएम के आगमन को लेकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर पीले चांवल देकर निमत्रंण दिया जा रहा है. इसके साथ ही पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए है, रोड शो शाम 6 बजे से 7.15 बजे तक होगा लेकिन दोपहर एक बजे से कंटगा तिराहा व छोटीलाइन की ओर आने वाले सभी रास्तों को दोपहर एक बजे से ही बंद कर दिया जाएगा.

पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर पीले चावल देकर निमंत्रित किया जा रहा है. इस दौरान कई कार्यकर्ता तो पीएम मोदी का मुखौटा भी पहने हुए दिखाई दे रहे है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुखौटा पहनने का उद्देश्य यह है कि इसके जरिए घर-घर तक स्वयं पीएम मोदी का पहुंचना और सात अप्रेल को होने वाले कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करना. पीएम मोदी का मां नर्मदा की धरा से ही चुनावी आगाज हो रहा है. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का मुखौटा पहनकर पूरे शहर में घूम-घूम कर लोगों से आग्रह कर रहे है कि 7 अप्रैल को जब पीएम मोदी जबलपुर आए तो बड़ी संख्या में लोग कटंगा तिराहे पुहंचे.

दोपहर एक बजे से बंद हो जाएगे ये रास्ते-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम 6 बजे से 7.15 बजे तक शहीद भगतसिंह तिराहा से छोटी लाइन तक रोड शो करेगें.

इन मार्गो से वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित-
निम्नानुसार स्थानों से वाहनों का प्रवेश व्हीव्हीआईपी रूट मार्ग पर प्रतिबंधित रहेंगा. पेंटीनाका, जायसवाल पेट्रोल पंप, यादगार चौक, मण्डला क्रासिंग, आर्मी आफीसर्स मेस चौराहा, तोप तिराहा, चौथा पुल, भण्डारी क्रासिंग, बंदरिया तिराहा, रामपुर चौक, हाथीताल क्रासिंग, दशमेश द्वार, एलआईसी क्रासिंग, गुप्तेश्वर क्रासिंग, ब्लूम चौक व तीनपत्ती.
 
ट्राफिक डायसर्वन व्यवस्था-
त्रिपुरी चौक-दोपहर 03 बजे से छोटीलाईन आने वाले ट्रैफिक को त्रिपुरी चौक से डायवर्ट किया जावेंगा, जो कछपुरा ब्रिज होते हुये शहर में प्रवेश करेगा.
एलआईसी तिराहा- दोपहर 03 बजे से एलआईसी तिराहा से छोटीलाईन आने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया जावेंगा जो बंदरिया तिराहा आदि स्थानों की ओर निकल जावेगा.
ग्रेनेड चौक-दोपहर 03 बजे से गुप्तश्ेवर, शक्तिनगर से ग्रेनडे चौक आने वाला ट्राफिक भिटौली कुण्ड होकर बिलहरी, गोराबाजार, बरेला की ओर जा सकेंगा एवं ग्वारीघाट से आने वाला ट्राफिक गुप्तश्ेवर होते हुये शक्तिनगर होकर जा सकेंगा.
ब्लूम चौक-दोपहर 03 बजे से शहर की ओर से आने वाला ट्रैफिक ब्लूम चौक से भवंरताल, रसल तिराहा, नौदरा, तैयब अली, पर्यटन तिराहा, एम्पायर से बरेला की ओर जा सकेगा.
  पार्किंग व्यवस्था-
-गैरीसन ग्रांउण्ड-घमापुर, अधारताल, रद्दीचौकी, पनागरए की ओर से आने वाली बसें पुल नंम्बर 3 से होते हुये मॉलरोड से एम्पायर तिराहा, सृजनचौक होते हुये गैरीसन ग्राउण्ड में पार्क होंगे.  साथ ही कुण्डम, रांझी, गोराबाजार, बरेला से आने वाली बसें गैरीसन ग्राउण्ड में पार्क होगी.  
-पुराना बस स्टैण्ड- बल्देवबाग, मुख्य बाजार, कोतवाली, हनुमानताल की ओर से आने वाली बसें भीड़ को देखते हुये छोटीलाइन या ब्लूम चौक पर छोड़कर पुराना बस स्टेण्ड में पार्क होगी.
-एमएलबी स्कूल ग्राउण्ड- . लार्डंगंजए संजीवनीनगरए विजयनगरए दमोहनाका से आने वाली बसें भीड को देखते हुये छोटीलाईन अथवा ब्लूम चौक पर सवारी छोड़कर एमएलबी स्कूल ग्राउण्ड में पार्क होगी.  
-श्री गुरू तेग बहादुर खालसा कॉलेज महानद्दा-मेडिकल कालेज, तिलवारा, गढा़ की ओर से आने वाली बसें भीड़ को देखते हुये छोटी लाईन अथवा महानद्दा में छोड़कर श्री गुरू तेग बहादुर खालसा कॉलेज के ग्राउण्ड में पार्क होगी.
-जॉनसन स्कूल ग्राउण्ड-
ग्वारीघाट, जलपरी की ओर से आने वाली बसे जॉनसन स्कूल ग्राउण्ड में पार्क होगी.
कटंगा आफीसर्स कालोनी एवं कटंगा टीव्ही टॉवर के पास का मैदान-
रोड शो डियूटी व्यवस्था में लगे सभी अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग होगी.
कटंगा केण्टोमेंट स्कूल का ग्राउण्ड-
रोड शो में आने वाले सभी व्हीआईपीगणों को शहीद भगत सिंह तिराहा पर छोड़कर वाहनों की पार्किंग कटंगा केण्टोमेंट स्कूल के ग्राउण्ड में होगी.
आर्मी आफीसर्स मेस चौराहे के पास का मैदान-
रद्दी चौकी, बहोराबाग, कॉचघर, रांझी से कार एवं मोटरसायकिल से आने वाले तीसरा पुल से होते हुये आकर आर्मी आफीसर्स मेस चौराहे के पास के मैदान में वाहन पार्क करेंगे एवं यहॉ से पैदल रोड शो कार्यक्रम में जा सकेगें.
छोटी लाईन फटाखा मैदान-
ग्वारीघाट, मदनमहल, गढा़ एवं शास्त्रीब्रिज से आने वाली सभी मोटरसायकिल एवं कार की पार्किंग छोटी लाईन फटाखा मैदान में होगी.
पुराना हाउबाग रेल्वे स्टेशन-
रसल चौक, चौथा पुल, आर्मी आफीसर्स मेस चौराहा एवं भंडारी अस्पताल से आजाद चौक जाने वाले वाहन कार, ऑटो, मोटर सायकिल हाउबाग तिराहे से होकर पुराना हाउबाग रेल्वे स्टेशन में पार्क होंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला-बालाघाट में दो दिन गिरेगे ओले, जबलपुर, इंदौर में बारिश के आसार

जबलपुर से रायपुर व्हाया गोंदिया, दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव, 410 किमी की यात्रा 5.55 घंटा में होगी

जबलपुर: मेल एक्सप्रेस के पेंट्रीकार का रेलवे के अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण..!

WCREU के इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेट प्रतियोगिता में जमकर हो रहा रोमांच, पूरे मंडल की टीमें जबलपुर में खेल रही

जबलपुर: पीएम मोदी के रोड शो का रूट बदला, अब इस मार्ग में निकलेगा रोड शो, तैयारियां शुरू