नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ ही विधानसभा के भी चुनाव हो रहे हैं. इस बीच टीडीपी (तेलुगु देशम पार्टी) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने वोटरों को लुभाने के लिए ऐसा चुनावी वादा किया है जो जाम छलकाने वालों का दिल जीत सकता है.
आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम नायडू ने वादा किया है कि उनकी सरकार बनी तो कम कीमत में अच्छी शराब लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी. शराब की कीमत में कमी लाई जाएगी. उन्होंने कुप्पम में रैली के दौरान यह वादा किया. वह कुप्पम से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
नायडू बोले- शराब की कीमत होगी कम
नायडू ने कहा, मैं आपसे कहता हूं 40 दिन बाद (टीडीपी की सरकार बनी तो) हम कम कीमत में अच्छी गुणवत्ता वाली शराब उपलब्ध कराएंगे. हम शराब की कीमत कम करेंगे. उन्होंने आंध्र प्रदेश में शराब बंद करने के अपने 2019 के चुनावी वादे से पीछे हटने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी और उनकी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला.
कुप्पम में सभा को संबोधित करते हुए चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि यह हमारे छोटे भाइयों की मांग है कि शराब की कीमतें कम की जाएं. उन्होंने कहा, शराब समेत कभी सामान की कीमत बहुत अधिक बढ़ गई है. कीमतें आसमान छू रही हैं. जब मैं शराब का जिक्र करता हूं तो हमारे छोटे भाई खुश हो जाते हैं. वे चाहते हैं कि शराब की कीमतें कम की जाएं. जगन मोहन रेड्डी ने शराब की कीमत 60-200 रुपए तक बढ़ाई है.
सरकार ने शराब से कमाए है 24 हजार करोड़ रुपए
आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 में शराब से 24 हजार करोड़ रुपए जुटाए हैं. 2019-20 में शराब से राज्य सरकार को 17 हजार करोड़ रुपए आमदनी हुई थी. आंध्र प्रदेश में शराब सरकारी दुकानों के माध्यम से बेची जाती है. कई मौकों पर चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया है कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार खराब गुणवत्ता की शराब की सप्लाई कर रही है. दूसरी ओर शराब की कीमत भी बढ़ा रही है. इससे सरकार हजारों करोड़ का मुनाफा कमा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सीएम बोले कमलनाथ ने झूठ बोलकर चलाई है सरकार, पटवारी ने कहा मोदी की गारंटी झूठी..!
यूपी सरकार ने सुको में कहा- औद्योगिक एल्कोहल को विनियमित करने की शक्ति राज्यों के पास
#LokasabhaElection2024 बड़ा सवाल! वॉशिंग मशीन मोदी सरकार की धुलाई करेगी या ईवीएम बचा लेगी?
ऐसा पति सबको दीजो: पत्नी की याद में बनवाया पुल, 28 साल में सरकार नहीं बना सकी, 6 दिन में बनवा दिया
राहुल गांधी आईटी के नोटिस पर भड़के, बोले- सरकार बदलेगी तो, ये मेरी गारंटी है