पमरे की केन्द्रीय कर्मचारी हित निधि समिति के बैठक में अनेक निर्णय, कोटा होलिडे होम की व्यवस्थाओं में होगा सुधार, लगाये जायेंग ओपन जिम

पमरे की केन्द्रीय कर्मचारी हित निधि समिति के बैठक में अनेक निर्णय, कोटा होलिडे होम की व्यवस्थाओं में होगा सुधार, लगाये जायेंग ओपन जिम

प्रेषित समय :16:13:46 PM / Tue, Apr 9th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

कोटा. स्थानीय कर्मचारी हितनिधि समिति की बैठक आज मंगलवार 9 अप्रैल को सहायक कार्मिक अधिकारी-कल्याण वरुण चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें यूनियन प्रतिनिधि एवं सहा. महामंत्री नरेश मालव ने भाग लिया.

मीटिंग में हुए निर्णयों के बारे में जानकारी देते हुए यूनियन के सहा.महामंत्री नरेश मालव ने बताया कि मीटिंग में रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के लिए कई कल्याणकारी निर्णय लिए गए. रेल कर्मचारियों को कार्यस्थल पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समिति को अभी तक प्राप्त सभी कार्यालयों के आरओ लगाने के प्रतिवेदनों पर समिति ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. पूर्व के अलावा आज की मीटिंग में यूनियन की मांग पर एसएसई/टीआरडी/गंगापुर सिटी, एसएसई/पीवे/बांरा, उप मण्डलीय रेल चिकित्सालय गंगापुर सिटी, एसएसई/टेली/बूंदी तथा रेलवे स्टेडियम कोटा में आरओ लगाये जायेगा.

इसके साथ ही यह भी निर्णय हुआ कि समिति द्वारा पूर्व में लिये गये निर्णय अनुसार कोटा मण्डल के तुगलकाबाद, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर बूंदी, शामगढ रेल संस्थानों में ओपन जिम की खरीद प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ कर ओपन जिम लगा दिये जायेगें. आज मीटिंग के दौरान कोटा होलीडे होम का भी निरीक्षण किया गया, जिसके उपरांत होलिडे होम के कक्षो में लगे रेफ्रिजरेटर रिपेयर करवाने, कमरो के ऊपर बड़ी पानी की टंकी लगाने तथा शेष रहे कमरों में लगे एसी की विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने का भी निर्णय लिया गया है. आज की मीटिंग में 4 रेल कर्मचारियों को निर्वाह भत्ते के रूप में 75000 रुपए तथा दंतावली अनुदान के रूप में तीन कर्मचारियों को 50000 रुपए स्वीकृत किये गये हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान: कोटा में हिंदू नव संवत्सर आयोजन समिति ने धूमधाम से मनाई प्रबुद्ध जन संगोष्ठी

कोटा मंडल के रेल आवासों में भी मिलेगी अब एसी, गीजर लगाने की सुविधा, 600 रेलवे आवासों में होगी रिवायरिंग, यूनियन की मांग पर निर्णय

कोटा: WCREU, डीएस वेलफेयर व सक्षम ग्रुप दिव्यांग, विधुर, तलाकशुदा लोगों का परिचय सम्मेलन करेगा आयोजित

कोटा: डीएस वेलफेयर सोसायटी ने 90 लड़कियों को दी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग

शिव बारात के दौरान कोटा में बड़ा हादसा, झंडे से टकराया हाईटेंशन तार, 14 बच्चे करंट की चपेट में आने से घायल

कोटा में डबलूसीआरईयू कर रहा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, आज यह टीमें जीती