MP: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले पर पहुंची पुलिस, भाजपा प्रत्याशी की शिकायत पर पीएम आरके मिगलानी पर प्रकरण दर्ज

MP: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले पर पहुंची पुलिस, भाजपा प्रत्याशी की शिकायत पर पीएम आरके मिगलानी पर प्रकरण दर्ज

प्रेषित समय :16:20:01 PM / Mon, Apr 15th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, छिंदवाड़ा.एमपी के छिंदवाड़ा में आज उस वक्त चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया. जब तीन थानों की पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के शिकारपुर स्थित आवास पर धावा बोल दिया. जहां पर पुलिस अधिकारियों ने कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी से पूछताछ की. इसके बाद आरके मिगलानी व एक अन्य व्यक्ति पर फर्जी वीडियो वायरल करने के आरोप में प्रकरण दर्ज किया है. यह शिकायत छिंदवाड़ा से लोकसभा भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की ओर से की गई है.

लोकसभा प्रत्याशी बंटी साहू ने आरोप लगाया है कि कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी व निजी चैनल के वीडियो जर्नलिस्ट ने अन्य पत्रकारों को मेरा एक फर्जी वीडियो वायरल करने के लिए 20 लाख रुपए का प्रलोभन दिया था. विवेक बंटी साहू ने इससे जुड़ी बातचीत का एक वीडियो जारी किया है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी व सचिन गुप्ता के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस की टभ्म ने सचिन गुप्ता का मोबाइल फोन जब्त कर पूछताछ शुरु कर दी है.

इसके बाद पुलिस की एक टीम आरके मिगलानी से पूछताछ के लिए पहुंची. मिगलानी ने स्वास्थ्य खराब होने की बात कहकर बात को टाल दिया. जिसपर पुलिस उन्हे नोटिस देकर आ गई. गौरतलब है कि लोकसभा प्रत्याशी बंटी साहू ने शिकायत में आरोप लगाए है कि बीती रात सुदेश नागवंशी ने एक शिकायत दर्ज कराई कि छिंदवाड़ा के आदित्य धाम निवासी सचिन गुप्ता व कमलनाथ के निज सचिव आरके मिगलानी द्वारा एक फर्जी वीडियो एआई तकनीक से बनाया गया. जो पूर्णत: फर्जी है. इसी तरह एक निजी चैनल द्वारा चलाई जा रही ओरिजनल न्यूज का भी एक फर्जी वीडियो बनाया गया है जो कि वास्तव में झूठा एवं भ्रामक है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर सहित 15 जिलों में बारिश का अलर्ट, ओले गिरने के आसार

एमपी: पिपरिया में मोदी का तंज, कहा- कांग्रेस के दिल की धड़कनें बढ़ रहीं, कहीं तीसरी बार न पीएम बन जाए

एमपी न्यूज: टूट पड़ी हजारों मधु मक्खियां, 12 लोग भर्ती, 5 गंभीर, बुरहानपुर में मची भगदड़

एमपी: कुल्हाडी से पत्नी की हत्या कर पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..!

एमपी: ईद पर मौलाना की नसीहत, गाय-बैल के व्यापार से दूर रहे मुस्लिम, सोशल मीडिया पर बदलना होगी छवि..!