भोपाल/जबलपुर. एमपी में एक बार फिर ओलावृष्टि के साथ साथ बारिश होने की संभावना है. सागर, अशोक नगर, उत्तरी सिवनी में आकाशीय बिजली गिरने के साथ साथ बारिश व ओलावृष्टि होने के आसार है. इसके अलावा जबलपुर, नीमच, मुरैना, मंदसौर, डिंडौरी, उमरिया, शहडोल व विदिशा में बारिश होने की संभावना है.
मौसम विशेषज्ञों की माने तो प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आंधी-बारिश के साथ ओले गिर रहे है. हालांकि पहले की अपेक्षा सिस्टम कमजोर पड़ रहा है, फिर भी कहीं कहीं बारिश व आंधी की संभावना बनी है. वहीं मंडला, छिंदवाड़ा, दमोह, शिवपुरी, अनुपपुर, श्योपुर में बिजली चमकने के साथ हल्की आंधी चलने की संभावना है. विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन व ट्रफ लाइन के कारण प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है. जिसके चलते दो-तीन दिन मौसम बदला रहेगा. फिर कुछ दिन मौसम साफ रहेगा लेकिन आने वाले दिनों में दो पश्चिमी विक्षोभ और ज्यादा सक्रिय हो सकता है. इससे बारिश-ओले गिरने का अनुमान है, मौसम में हो रहे बदलाव के चलते अप्रेल माह में गर्मी का असर कम ही रहेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: कुल्हाडी से पत्नी की हत्या कर पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..!
एमपी: ईद पर मौलाना की नसीहत, गाय-बैल के व्यापार से दूर रहे मुस्लिम, सोशल मीडिया पर बदलना होगी छवि..!
एमपी: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, रामनवमी पर रामलला अपने घर में बर्थडे मनाएगें
एमपी: निशा बांगरे का राजनीति से मोहभंग, फिर से नौकरी करना चाहती है पूर्व डिप्टी कलेक्टर.!