जबलपुर. चैत्र नवरात्री के पंचमी के अवसर पर विवेकानंद नगर खेल मैदान में मां के नौ रूपों का पूजन किया गया. इस अवसर पर भाई कपिल द्विवेदी की माता की चौकी के द्वारा माँ के भजनों की प्रस्तुति के दौरान कॉलोनी की नन्ही बालिकाओं ने माता के नौ रूपों का श्रृंगार कर अनूठी प्रस्तुति दी.
कार्यक्रम में सुप्रद्विद्ध संगीतकार भाई अनवर हुसैन ने भी सुन्दर भजनों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में विधायक अभिलाष पाण्डेय, सुरेन्द्र तिवारी, पंकज साहू, सुनील ताम्रकार, राहुल ठाकुर, बॉबी मुदगल, राजेश तोपखाने, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, सत्येंद्र भट्ट, बन्टी तिवारी एवं सुनील श्रीवास्तव ने माता के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई.
जबलपुर रेल मंडल में भीषण गर्मी में रेल यात्रियों को मिल रहा नि शुल्क शुद्ध एवं ठंडा जल
जबलपुर से उधना- छपरा, भागलपुर और उधना-जयनगर के लिए गुजरेगी 3 जोड़ी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
जबलपुर: ईद पर 40 से अधिक मुस्लिम युवा भाजपा में शामिल, विधायक अभिलाष पांडे ने दिलवाई सदस्यता