पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पुलिस का अमानवीय रवैया सामने आया है. गोरखपुर क्षेत्र में फुटपाथ पर लगी दुकान को सब-इंस्पेक्टर व आरक्षक ने सिर्फ इसलिए लात मारकर तोड़ दी क्योंकि दुकान संचालक ने 20 हजार रुपए की मांग पूरी नहीं की. दुकान संचालक पीयूष सोनकर इस मामले की शिकायत एएसपी सूर्यकांत शर्मा से करते हुए सीसीटीवी की रिकार्डिंग भी दी है. एएसपी ने सीएसपी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए है. यह घटनाक्रम अब चर्चा का विषय बन गया है. यह घटनाक्रम 4 अप्र्रेल का बताया जा रहा है, जिसका वीडिया अब सामने आया है.
गोरखपुर क्षेत्र में रहने वाला पीयूष सोनकर ने एसपी आफिस पहुंचकर एएसपी सूर्यकांत शर्मा से लिखित शिकायत देते हुए आरोप लगाया है कि गोरखपुर क्षेत्र में ही वाइन शॉप के पास फुटपाथ पर नमकीन व पानी पाउच की दुकान है. जिससे उसके परिवार का भरण पोषण होता है. लेकिन पिछले कई दिनों से गोरखपुर थाना के एसआई चंद्रभान सिंह व आरक्षक द्वारा 20 हजार रुपए की मांग कर धमकी दी जा रही है. यदि दुकान लगाना है तो रुपया देना ही पड़ेगा. पीयूष ने आरोप लगाया कि 4 अप्रैल को एसआई चंद्रभान सिंह व दो आरक्षक पहुंचे और उन्होंने पैसे मांगे. पीयूष द्वारा मना करने पर दुकान को लात मारकर गिरा दिया टेबल फेंक दी. इसके बाद किसी भी मामले में फंसाने की धमकी देते हुए चले गए. परिजनों को बताया तो उन्होने शिकायत न करने का कहकर शांत कर दिया लेकिन 12 अप्रेल को फिर आरक्षक शैलेन्द्र, कैलाश, रोहित व नरेन्द्र ने आकर रुपया पहुंचाया या नहीं. पीयूष ने अपनी मजबूरी बताते हुए कहा कि इस दुकान से इतनी इनकल नहीं है कि 20 हजार रुपए दे पाए. इतना सुनते ही पीयूष के साथ मारपीट की गई. पुलिस कर्मियों ने जाते जाते धमकी दी कि यदि रुपया नहीं पहुंचाया तो केस लगाकर जेल पहुंचा देगेें फिर 6 माह जमानत भी नहीं होगी. इसके बाद पीयूष ने आज एसपी आफिस पहुंचकर एएसपी सूर्यकांत शर्मा से शिकायत करते हुए सीसीटीवी के फुटेज दिए है, जिसमें आरक्षक व सब इंस्पेक्टर द्वारा दुकान में लात मारते दिखाया जा रहा है. एएसपी श्री शर्मा ने सीएसपी को जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर सहित 15 जिलों में बारिश का अलर्ट, ओले गिरने के आसार
एमपी: कुल्हाडी से पत्नी की हत्या कर पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..!
एमपी: ईद पर मौलाना की नसीहत, गाय-बैल के व्यापार से दूर रहे मुस्लिम, सोशल मीडिया पर बदलना होगी छवि..!