पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित अंधमूक बायपास पर आज सुबह के वक्त अफरातफरी मच गई. जब डामर के ड्रमों से भरा कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई लेकिन हाइवे पर जाम के हालात निर्मित हो गए. सुबह सात बजे लगा जाम 9.30 बजे खुला.
बताया गया है कि अंधमूक बायपास रोड पर एनएचएआई की टीम द्वारा रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है. जिसके चलते सड़क के बीच में ही एक बड़ा गढ्डा खोदा गया है. आज सुबह डामर के ड्रमों को लेकर मुम्बई से बनारस की ओर जा रहा कंटेनर का चका गढ्डे में चला गया, जिससे कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया. कंटेनर के पलटने से डामर से भरे ड्रम सड़क पर गिरकर फैल गए. कंटेनर को पलटते देख अफरातफरी मच गई, वहीं जाम के हालात निर्मित हो गए, दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने स्थानीय लोगों की मदद से ड्रम हटवाए, इसके बाद कंटेनर को हटवाने की व्यवस्था की. दुर्घटना के बाद इस रोड पर ढाई घंटे तक जाम के हालात बने रहे. दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही. घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि एनएचएआई द्वारा बीच सड़क पर गढ्डा खोदा गया था जिसके आसपास न ही बैरीकेटिंग की गई थी, न ही कोई संकेतक लगाए गए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर सहित 15 जिलों में बारिश का अलर्ट, ओले गिरने के आसार
एमपी न्यूज: टूट पड़ी हजारों मधु मक्खियां, 12 लोग भर्ती, 5 गंभीर, बुरहानपुर में मची भगदड़
एमपी: कुल्हाडी से पत्नी की हत्या कर पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..!
एमपी: ईद पर मौलाना की नसीहत, गाय-बैल के व्यापार से दूर रहे मुस्लिम, सोशल मीडिया पर बदलना होगी छवि..!