केरल में राहुल गांधी बोले, भाजपा लोगों पर एक इतिहास-एक भाषा थोपना चाहती है..!

केरल में राहुल गांधी बोले, भाजपा लोगों पर एक इतिहास-एक भाषा थोपना चाहती है..!

प्रेषित समय :21:00:25 PM / Thu, Apr 18th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

केरल. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारत के लोगों पर एक इतिहास, एक राष्ट्र्र व एक भाषा थोपना चाहती है. कांग्रेस इसी की रक्षा कर रही है. आज एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए राहुल ने पूछा कि कोई केरल या तमिलनाडु में कैसे आ सकता है और कह सकता है कि वहां एक भाषा होगी. उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करके भाजपा हमारे देश की प्रकृति को बदलने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस और यूडीएफ भारत की विविधता को स्वीकार करते हैं.

राहुल ने कहा कि हम अपने सभी लोगों की अनेक भाषाओं, परंपराओं व विभिन्न इतिहासों को स्वीकार करते हैं. भाजपा लोगों पर एक इतिहास, एक राष्ट्र व एक भाषा थोपना चाहती है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले यह एक बुनियादी ग़लतफ़हमी है कि भारत क्या है. आप केरल, तमिलनाडु या पश्चिम बंगाल के लोगों के पास कैसे आ सकते हैं और कह सकते हैं कि उनकी एक भाषा होने जा रही है. आप केरल के प्रत्येक नागरिक का अपमान कर रहे हैं. मलयालम सिर्फ एक सरल भाषा नहीं है. इसके अंदर केरल के लोगों का इतिहास, त्रासदी व खुशी छिपी हुई है. केरल की एक मां अपने बच्चों को इस महान भूमि का इतिहास कैसे समझायेगी. वह इसे अंग्रेजी या हिंदी में कैसे कर सकती है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस इसी की रक्षा कर रही है. आगे राहुल गांधी ने फूलों का गुलदस्ता रखा और कहा कि भारत ऐसा दिखता है. उन्होंने कहा कि हर रंग अनोखा है. हर फूल की एक अलग अभिव्यक्ति है, सोचिए अगर मैं कहूं कि यहां केवल सफेद फूल ही रहेंगे. पत्ते नहीं होंगे. भाजपा और आरएसएस यही करने की कोशिश कर रहे हैं. केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और भारत में. इससे पता चलता है कि वे भारत को नहीं समझते हैं. राहुल ने यह भी बताया कि पीएम मोदी ने हाल ही में तमिलनाडु का दौरा किया था और वहां कहा था कि उन्हें डोसा बहुत पसंद है. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की ईसी अफसरों ने की जांच, तमिलनाडु के नीलगिरि में फ्लाइंग स्क्वॉड पहुंची, केरल रवाना हुए राहुल

लोकसभा चुनाव: राहुल गांधी ने कहा- भाजपा के मैनिफेस्टो से महंगाई-बेरोजगारी गायब

छत्तीसगढ़: बस्तर में राहुल गांधी बोले-एक झटके में हम गरीबी मिटा देंगे, जितना 70 करोड़ लोगों के पास धन, उतनी 22 लोगों की संपत्ति

शिवराज ने कसा राहुल गांधी पर तंज कहा- कांग्रेस का ही फ्यूल खत्म हो गया, अब नहीं करेगी टेक ऑफ