जबलपुर लोकसभा सीट के लिए दोपहर एक बजे तक 39.01 प्रतिशत मतदान हुआ, यहां पीठासीन अधिकारी सस्पेंड

जबलपुर लोकसभा सीट के लिए दोपहर एक बजे तक 39.01 प्रतिशत मतदान हुआ, यहां पीठासीन अधिकारी सस्पेंड

प्रेषित समय :15:37:03 PM / Fri, Apr 19th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी की जबलपुर लोकसभा सीट के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान शुरु हुआ. दोपहर एक बजे तक जिले भर में करीब 39. 01 प्रतिशत वोट डाले गए. रसल चौक स्थित आर्य कन्या शाला व लाला लाजपत राय वार्ड में ईवीएम में खराबी के कारण सुबह 10 से 15 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा. वहीं मतदान केंद्र 173 के अंदर के  पीठासीन अधिकारी रतन कुमार को कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सस्पेंड कर दिया.  पीठासीन अधिकारी रतन कुमार ने मतदान केन्द्र के अंदर की फोटो वाट्सएप गु्रप में भेज दी थी.

जबलपुर लोकसभा क्षेत्र में 2139 केंद्रों पर 15 हजार से ज्यादा कर्मचारी सुबह सात बजे से मतदान  कराने में जुटे रहे, वहीं सुरक्षित मतदान कराने के लिए 8 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. 15 पोलिंग बूथ वल्नरेबल तो 482 क्रिटिकल हैं. जबलपुर में 1894304 मतदाता हैं. जबलपुर लोकसभा सीट से मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी आशीष  दुबे व कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव के बीच है. दोनों ही प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे है. आशीष दुबे ने कहा कि हम प्रदेश  की सभी 29 सीटें जीत रहे है तो कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव बोले इस बार जनता ने बदलाव का मन बना लिया है.

जबलपुर लोकसभा के लिए  मतदान का प्रतिशत-

सुबह 9 बजे तक 13.50 प्रतिशत
सुबह 11 बजे तक 27.41 प्रतिशत
दोपहर 1 बजे तक 39.41 प्रतिशत

जबलपुर लोकसभा के लिए सुबह 9.30 बजे तक विधानसभावार मतदान-

उत्तर-मध्य-11.40 प्रतिशत
कैंट-13.04 प्रतिशत
पूर्व-10.53 प्रतिशत
पश्चिम-13.44 प्रतिशत
पनागर-14-22 प्रतिशत
पाटनरू 14.20 प्रतिशत
सिहोरा-15.78 प्रतिशत
बरगी-15.17 प्रतिशत

पूर्वान्ह 11 बजे तक विधानसभावार वोटिंगण्ण्ण्

उत्तर-मध्य-25.37 प्रतिशत
कैंट- 26.13 प्रतिशत
पूर्व-21.56 प्रतिशत  
पश्चिम-27.66 प्रतिशत
पनागर- 28.68 प्रतिशत
पाटन- 28.13 प्रतिशत
सिहोरा-31.42 प्रतिशत
बरगी-30.03 प्रतिशत

जबलपुर में दोपहर एक बजे तक विधानसभा वार मतदान-

उत्तर-मध्य- 38.33 प्रतिशत
कैंट- 38.44 प्रतिशत
पूर्व- 32.92 प्रतिशत
पश्चिम- 39.12 प्रतिशत
पनागर- 42.03 प्रतिशत
पाटन- 39.46 प्रतिशत
सिहोरा-44.53 प्रतिशत
बरगी- 42.06 प्रतिशत

मायके से विदाई के पहले वोट डालने पहुंची दुल्हन-

पाटन विधानसभा के कटंगी बूथ में दुल्हन भारती बर्मन अपने पति के साथ पहले वोट डालने पहुंची. इसके बाद वह दुल्हन भारती पति के साथ ससुराल जाने के लिए निकली.

इस गांव में चुनाव का बहिष्कार, कहा रोड नहीं तो वोट नहीं-

पनागर विधानसभा के धरहर गांव में आज सुबह ही मतदान का बहिष्कार कर दिया. उन्होने नारे लगाते हुए एक सुर में कहा कि रोड नहीं तो वोट नहीं. दोपहर दो बजे तक सिर्फ 11 लोगों ने ही मतदान किया था. मतदान का बहिष्कार होने की खबर मिलते ही पनागर सीईओ व थानाप्रभारी लोगों को मनाने के लिए पहुंच गए थे. जिन्होने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए काफी समझाइश देने की कोशिश की.

पनागर विधानसभा में पीठाधीन अधिकारी सस्पेंड-

जबलपुर में मतदान केंद्र-173 पनागर के पीठासीन अधिकारी रतन कुमार (चार्जमेन व्हीकल कैरिज फैक्ट्री जबलपुर) को निलंबित कर दिया गया है. अधिकारी ने पोलिंग बूथ के अंदर की फोटो क्लिक करवाकर अपने वॉट्सएप नंबर से वॉट्सएप ग्रुप महर्षि वाल्मीकि एकता क्लब में पोस्ट की थी. सेक्टर अधिकारी हेमंत अमहिया ने मोबाइल जब्त कर शिकायत सही होने की पुष्टि की.

कनाडा से आए युगल ने देखा मतदान, कहा भारतीय लोकतंत्र सबसे मजबूत-

कनाडा से आए युगल लायल व एसी ने जबलपुर में एमएलबी स्कूल में बने मतदान केन्द्र में वोटिंग की प्रक्रि या देखी और बोले कि भारतीय लोकतंत्र सबसे ज्यादा मजबूत है. वे कनाडा से भारत घूमने के लिए आए है.

आर्य कन्या शाला के बूथ की ईवीएम में खराबी-

आर्य कन्या शाला के मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब हो गई. जिले के करीब 219 मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि चिप लगने में आ रही दिक्कत के कारण परेशानी आ रही है.

कलेक्टर ने सपरिवार मतदान किया, कहा वोट अवश्य डालें-

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) दीपक सक्सेना ने महाकौशल कॉलेज के पोलिंग बूथ पर परिवार के साथ वोटिंग की. उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि गर्मी को देखते हुए हर मतदान केंद्र में व्यवस्था की गई है. किसी को परेशानी न होए इसका ख्याल रखा जा रहा है.

दिव्यांग जनय ने किया मतदान-

100 प्रतिशत दिव्यांग जनय तिवारी ने वेटरनरी कॉलेज मतदान केंद्र व्हीलचेयर पर जाकर मतदान किया श्री डी एल तिवारी एवं विमला तिवारी के पुत्र जनय को मतदान के दौरान मतदान दल के सभी सदस्यों ने भरपूर सहयोग दिया
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी : बीजेपी प्रत्याशी की शिकायत पर कमलनाथ के घर पहुंची पुलिस, पीए मिगलानी से की पूछताछ

एमपी के जबलपुर सहित 15 जिलों में बारिश का अलर्ट, ओले गिरने के आसार

एमपी: पिपरिया में मोदी का तंज, कहा- कांग्रेस के दिल की धड़कनें बढ़ रहीं, कहीं तीसरी बार न पीएम बन जाए

एमपी न्यूज: टूट पड़ी हजारों मधु मक्खियां, 12 लोग भर्ती, 5 गंभीर, बुरहानपुर में मची भगदड़

एमपी: कुल्हाडी से पत्नी की हत्या कर पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..!