पलपल संवाददाता, रीवा. एमपी के रीवा स्थित ग्राम मनिका में 160 फीट गहरे बोरवेल में फंसे मासूम बच्चे मयंक की मौत हो गई. 45 घंटे तक चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद टीम जब 42 फीट की गहराई पर पहुंची तो मयंक मिट्टी व पत्थरों के बीच फंसा मिला. शरीर में कोई हलचल न होने के कारण मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डाक्टरों के जांच के बाद मयंक को मृत घोषित कर दिया. घटना पर सीएम मोहन यादव ने दुख जताते हुए पीडि़त परिवार को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी है. वहीं मामले में त्योथर जनपद के सीईओ व एसडीओ पीएचई को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं.
सूत्रों के अनुसार रीवा के ग्राम मनिका थाना जनेह में रहने वाला मयंक पिता विजय आदिवासी उम्र 6 वर्ष शुक्रवार को दोपहर 3.30 बजे के लगभग खेलते खेलते खुले हुए बोरवेल में गिर गया. मयंक की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने अपने स्तर पर मयं को निकालने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. इसके बाद अधिकारियों को खबर दी गई, मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमों की मदद से बोरवोल के पैरेलल 8 जेसीबी मशीनों से खुदाई की गई. 60 फीट से अधिक खोदने पर पानी निकल आया. जिसके चलते रेस्क्यू रोकना पड़ा, फिर पानी खाली करने के बाद ड्रिल मशीन से बोरवेल तक पहुंचने के लिए सुरंग बनाई गई. सख्त मिट्टी आने पर मशीनों की जगह मैनुअली खुदाई की गई. इस दौरान दोबारा भी पानी आया तो मोटर पंप की मदद से पानी निकाला गया. 45 घंटे बाद आज दोपहर एक बजे के लगभग रेस्क्यू टीम मयंक तक पहुंच पाई. पत्थर व मिट्टी के बीच फंसे मयंक को जब बाहर निकाला गया, उस वक्त शरीर में कोई हलचल नहीं थी. तत्काल रीवा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डाक्टरों ने मयंक को मृत घोषित कर दिया. रेस्क्यू आपरेशन के दौरान मयंक के पिता विजय, मां शीला, दादा हिंचलाल आदिवासी, नानी निर्मला सहित परिवार के अन्य सदस्य, रिश्तेदार व ग्रामीणजन उपस्थित रहे. जैसे ही उन्हे मयंक के न रहने की खबर मिली तो फूट-फूटकर रोए. इस हादसे की ाबर मिलने के बाद डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, सांसद जनार्दन मिश्रा, त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी व रीवा से कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी नीलम मिश्रा भी मयंक के परिजन से मिलने पहुंचे थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी न्यूज: टूट पड़ी हजारों मधु मक्खियां, 12 लोग भर्ती, 5 गंभीर, बुरहानपुर में मची भगदड़
एमपी: कुल्हाडी से पत्नी की हत्या कर पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..!
एमपी: ईद पर मौलाना की नसीहत, गाय-बैल के व्यापार से दूर रहे मुस्लिम, सोशल मीडिया पर बदलना होगी छवि..!
एमपी: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, रामनवमी पर रामलला अपने घर में बर्थडे मनाएगें