भिंड. एमपी के भिंड में बड़ा हादसा हुआ है. यहां के एक गांव में मकान ढह गया जिसके मलबे में कई लोग दब गए. बताया जा रहा है कि दीवार ढहने से घर में मौजूद महिला और बच्चे उसकी चपेट में आ गए. मलबे में कई लोगों के दब जाने के बाद गांव ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और पुलिस को भी सूचना दी. मलबे से एक बच्ची का शव निकाला गया है.
जानकारी के अनुसार गोहद का सर्वा गांव में यह हादसा हुआ. यहां एक दीवार अचानक भरभराकर ढह गई. इस हादसे में महिला और बच्चे सहित 8 लोग दब गए. दीवार ढहते ही गांव के लोग आ जुटे और दबे हुए लोगों को निकालने का काम शुरू किया गया. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर जा पहुंचे.
गांव वालों की मदद से पुलिस ने मलबे से लोगों को निकाला. बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई है. बुरी तरह घायल 6 लोगों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. इस हादसे में चार मवेशियों की भी मौत हुई है. पुलिस इस हादसे की जांच में लग गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी न्यूज: टूट पड़ी हजारों मधु मक्खियां, 12 लोग भर्ती, 5 गंभीर, बुरहानपुर में मची भगदड़
एमपी: कुल्हाडी से पत्नी की हत्या कर पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..!
एमपी: ईद पर मौलाना की नसीहत, गाय-बैल के व्यापार से दूर रहे मुस्लिम, सोशल मीडिया पर बदलना होगी छवि..!
एमपी: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, रामनवमी पर रामलला अपने घर में बर्थडे मनाएगें