JABALPUR: जिलहरी घाट में डूबे दो युवक अभी भी लापता, तलाश में जुटी गोताखोर टीम..!

JABALPUR: जिलहरी घाट में डूबे दो युवक अभी भी लापता, तलाश में जुटी गोताखोर टीम..!

प्रेषित समय :16:03:25 PM / Tue, Apr 23rd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के ग्वारीघाट स्थित जिलहरी घाट से नहाते वक्त डूबे दो युवकों का 20 घंटे बाद भी पता नहीं चल सका है. जिनकी तलाश में एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम जुटी हुई है. इधर युवकों के परिजनों से लेकर रिश्तेदार भी घटनास्थल के पास ही मौजूद है, जिनकी आंखे अपने परिवार के सदस्य की पानी में तलाश कर रही है.

पुलिस के अनुसार संजय गांधी नगर निवासी सनी कुरील उम्र 30 वर्ष अपने दोस्त नीतू कुरील 35 वर्ष व अजय पासी 32 वर्ष के साथ दोपहर 12 बजे के लगभग जिलहरी घाट नहाने के लिए पहुंचा. जहां पर तीनों दोस्त उछलकू द मचाते हुए नहा रहे थे. इस दौरान सनी, नीतू कुरील व अजय पासी चबूतरे पर आए और पानी में छलांग लगा दी. सनी तो तैरकर बाहर आ गया, लेकिन अजय पासी व नीतू गहराई में जाकर डूब गए. दोनों युवकों को बाहर न आते देख  सनी सहित अन्य लोगों में चीख पुकार मच गई. यहां तक की शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया गया, कुछ ने तलाश भी लेकिन दोनों का कही पता नहीं चल सका. खबर मिलते ही ग्वारीघाट थाना पुलिस की टीम एसडीआरएफ दल के साथ पहुंच गई. एसडीआरएफ व होमगार्ड की टीम ने दोनों की तलाश शुरु कर दी, लेकिन अभी तक दोनों युवकों का पता नही चल सका है. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जिस जगह पर दोनों युवक नहा रहे थे, वहां पर बहुत गहराई है और भवंर भी बनती है, इससे पहले भी यहां पर कुछ लोगों हादसे का शिकार हो चुके है. घटना के बाद से दोनों युवकों के परिजन घटनास्थल के पास ही बैठे है. वहीं दूसरी ओर एसडीआरएफ व होमगार्ड की टीम युवकों की तलाश में जुटी हुई है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: हाइवा की टक्कर से कार के परखच्चे उड़े, दो की मौत, तीन गंभीर, जबलपुर में आयोजित शादी समारोह में आ रहे थे

एमपी: पंडोखर धाम में आग लगने से अफरा-तफरी, महंत गुरुशरण महाराज ने अज्ञात लोगों पर लगाए आरोप

एमपी: कान्हा नेशनल पार्क में पर्यटको को दिखे 19 बाघ

एमपी: फर्जी दस्तावेज पर शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहा क्लर्क सस्पेंड..!

छत्तीसगढ़: जगदलपुर में बस पलटने से एमपी SAF के 12 जवान घायल, 5 गंभीर, चुनाव ड्यूटी से लौटते समय हादसा