JABALPUR: घाटी पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, एक की मौत, तीन गंभीर

JABALPUR: घाटी पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, एक की मौत, तीन गंभीर

प्रेषित समय :18:11:29 PM / Tue, Apr 23rd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित शहपुरा रोड पर पत्थर व गिट्टी लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में ट्रैक्टर सवार चार लोग फंस गए. जिन्हे घायल हालत में उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर नीलकण्ठ चौधरी को जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं तीन की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है.

पुलिस के अनुसार गोटेगांव जिला नरसिंहपुर निवासी राकेश चौधरी उम्र 25 वर्ष करीब एक माह से अपनी ससुराल में रह रहा है. राकेश चौधरी के ससुर नीलकण्ठ चौधरी मजदूरी व ड्राइवरी करते हैं. नीलकण्ठ चौधरी ट्रैक्टर-ट्राली में पत्थर लोड करके गंतव्य के लिए निकले. नीलकण्ठ के साथ राजकुमार गौंड़, परवेज गौंड़ व राकेश बर्मन भी साथ रहे. नीलकण्ठ जब ट्रैक्टर-ट्राली लेकर घाटी से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ट्रैक्टर सवार चारों लोग गिरकर फंस गए. राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना देते हुए चारों को निकालकर शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर घायलों की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया. मेडिकल अस्पताल में डाक्टरों ने नीलकण्ठ को जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया. वहीं तीनों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद मर्ग कायम कर लिया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: हाइवा की टक्कर से कार के परखच्चे उड़े, दो की मौत, तीन गंभीर, जबलपुर में आयोजित शादी समारोह में आ रहे थे

एमपी: पंडोखर धाम में आग लगने से अफरा-तफरी, महंत गुरुशरण महाराज ने अज्ञात लोगों पर लगाए आरोप

एमपी: कान्हा नेशनल पार्क में पर्यटको को दिखे 19 बाघ

एमपी: फर्जी दस्तावेज पर शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहा क्लर्क सस्पेंड..!

छत्तीसगढ़: जगदलपुर में बस पलटने से एमपी SAF के 12 जवान घायल, 5 गंभीर, चुनाव ड्यूटी से लौटते समय हादसा