जबलपुर: पति-बेटे के सामने गर्भवती महिला की हत्या, सरेराह पथराव कर कार रुकवाई, पति पर भी किया हमला, अपराधियों का गढ़ बना माढ़ोताल क्षेत्र..!

जबलपुर: पति-बेटे के सामने गर्भवती महिला की हत्या, सरेराह पथराव कर कार रुकवाई, पति पर भी किया हमला, अपराधियों का गढ़ बना माढ़ोताल क्षेत्र..!

प्रेषित समय :15:56:11 PM / Sun, May 5th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित माढ़ोताल क्षेत्र अपराधियों का सुरक्षित गढ़ बन गया है. जहां पर अपराधियों को थाना पुलिस को कोई खौफ नहीं है, क्योंकि उन्हे भी शायद मालूम है यहां पर पुलिस थाना से बाहर ही नही निकलती है. यही वजह है बीती देर रात इस क्षेत्र में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है. यहां पर बदमाशों ने सरेराह पथराव कर बुलेरो कार को रोका और लूट के इरादे से उसमें सवार गर्भवती के पेट में लात मारी, इसके बाद गला घोटकर हत्या कर दी. वहीं पति ने जब रोकने की कोशिश की तो उसपर भी हमला कर दिया. यह सबकुछ देखकर बेटा रोता-बिलखता रहा लेकिन किसी ने मदद नहीं की.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार बरेला के कजरवारा क्षेत्र में रहने वाली महिला रेशमा चौधरी का मायका मदर टेरेसा नगर में है. बीती रात रेशमा अपने पति शुभम चौधरी व बेटे के साथ मायके जाने के लिए बुलेरो  कार से निकली. रात 12 बजे के लगभग शुभम चौधरी भोला नगर माढ़ोताल से आगे बढ़ रहा था. इस दौरान कुछ बदमाशों ने बुलेरों पर पथराव कर दिया. अचानक किए गए पथराव से कार का कांच फूट गया और शुभम चौधरी ने गाड़ी रोक दी और तीनों बाहर आ गए. तभी बदमाशों ने घेर लिया और महिला रेशमा के गले से मंगलसूत्र छीनने लगे, महिला ने विरोध किया तो उसके पेट में लात मार द ी. दर्द से चीखते ही रेशमा वहीं गिर गई. इसके बाद बदमाशों ने रेशमा की गला घोटकर हत्या कर दी और जेवर लूट लिए. रेशमा पर हमला होते देख पति शुभम ने बचाने की कोशिश की तो उसपर भी हमला कर दिया, जिससे शुभम के सिर पर चोट आई. माता-पिता पर हमला होते देख बेटा भी चीख पुकार मचा रहा था लेकिन किसी ने  भी उनकी आवाज नहीं सुनी. लूट के बाद हत्या करके आरोपी मौके से भाग निकले. कुछ लोगों ने देखा तो माढ़ोताल थाना पुलिस को खबर भी दी लेकिन पुलिस समयानुसार ही पहुंची. खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रतापसिंह मौके पर पहुंच गए, जिन्होने घायल शुभम को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर पुलिस को पूछताछ में शुभम ने बताया कि करीब तीन साल पहले ही उसकी शादी हुई है, बहुत दिन से पत्नी रेशमा मायके जाने कह रही थी, जिसके चलते वह लेकर जा रहा था. इस घटनाक्रम के बाद एक बार फिर आमशहरी में दहशत व्याप्त है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: भेड़ाघाट रोड पर ट्राला के कुचलने से युवक की मौत

WCREU की मांग पर जबलपुर मंडल के रनिंग स्टाफ को बड़ी राहत, एएलपी के 562 पदों को मिली मंजूरी, शीघ्र होगी भर्ती

जबलपुर जैन कल्याण स्कूल की छात्राओं ने मेरिट में अपना स्थान बनाया

MP में 7 से 8 दिन चलेगी गर्म हवाएं, 10 से 17 भीषण गर्मी के आसार, जबलपुर में तापमान 44 से 45 डिग्री तक होने की संभावना ..!