Rail News : जबलपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम होंगे डा. मधुर वर्मा विश्वरंजन का मुख्यालय तबादला

Rail News : जबलपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम होंगे डा. मधुर वर्मा विश्वरंजन का मुख्यालय तबादला

प्रेषित समय :19:57:30 PM / Wed, May 8th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने आज बुधवार 8 मई को ट्र्रेफिक विभाग में प्रशासनिक सर्जरी की है. पिछले कई सालों से जबलपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक का पदभार कुशलता पूर्वक संभालते रहे श्री विश्वरंजन का तबादला मुख्यालय कर दिया है, वहीं जबलपुर मंडल में ही वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक डा. मधुर वर्मा को जबलपुर रेल मंडल का सीनियर डीसीएम नियुक्त किया गया है.

उल्लेखनीय है कि श्री विश्वरंजन सीनियर डीसीएम के पहले जबलपुर मंडल में ही वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक के पद पर कार्य कर चुके हैं. सीनियर डीसीएम के पद पर रहते हुए उन्होंने रेल यात्रियां की सुविधाओं को तवज्जो देते हुए लगातार प्रयास किये और जो भी कमियां रहीं उन्हें मौके पर ही दुरुस्त करने का निर्देश देते रहे हैं. श्री विश्वरंजन को डिप्टी सीओएम गुड्स के पद स्थानांतरित किया गया है. इनके अलावा सीनियर डीओएम डा. मधुर वर्मा को सीनियर डीसीएम जबलपुर बनाया गया है और सीनियर डीओएम के पद पर प्रिंस विक्रम जो जबलपुर मंडल मेें ही पदस्थ थे, की नियुक्ति की गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News: प्रयागराज जंक्शन के बजाय छिवकी स्टेशन से काशी एक्सप्रेस, ज्ञानगंगा सहित चलेंगी ये 24 ट्रेनें, देखें लिस्ट

Rail News: बांद्रा टर्मिनस एवं रीवा के बीच 18 फेरे चलेगी साप्ताहिक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

Rail News: रीवा से रानी कमलापति के बीच सतना, कटनी, दमोह, सागर मार्ग से चलेगी स्पेशल ट्रेन

Rail News: पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में विस्तार, यह है लिस्ट

Rail News- कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य स्पेशल ट्रेन का संचालन