MP: 55 हजार रुपए का इनामी कुख्यात बदमाश किस्सू तिवारी गिरफ्तार, अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंचा था..!

MP: 55 हजार रुपए का इनामी कुख्यात बदमाश किस्सू तिवारी गिरफ्तार, अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंचा था..!

प्रेषित समय :16:19:13 PM / Wed, May 22nd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर/कटनी. एमपी के कटनी के कुख्यात बदमाश किशोर उर्फ किस्सू तिवारी को पुलिस ने अयोध्या (उत्तरप्रदेश) में उस वक्त गिरफ्तार कर लिया. जब वह भगवान राम के दर्शन करने के लिए पहुंचा था. किशोर उर्फ किस्सू तिवारी पर 55 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था, जिसकी तलाश में जबलपुर व कटनी पुलिस की टीमें संयुक्त रुप से संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी. उक्ताशय की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने एक पत्रवार्ता में दी है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किशोर उर्फ किस्सू तिवारी निवासी हीरागंज जिला कटनी के खिलाफ एक जनवरी 1987 को हत्या का मामला दर्ज किया था, उसपर राजेन्द्र उर्फ डेयू सिंधी की हत्या करने का आरोप था. इसके अलावा किस्सू तिवारी पर जबलपुर, कटनी व इंदौर में हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, आम्र्स एक्ट सहित 22 अपराधिक मामले दर्ज रहे. 8 दिसम्बर 1921 को जमानत मिलने के बाद से किस्सू तिवारी लगातार फरार चल रहा है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश  दे रही थी. यहां तक कि समय-समय पर इनाम की राशि भी बढ़ाई गई, इसके बाद भी आरोपी किस्सू तिवारी पुलिस की पकड़ से दूर रहा. पिछले दिनों जबलपुर व कटनी पुलिस ने संयुक्त रुप से अभियान चलाते हुए किस्सू तिवारी की तलाश शुरु कर दी है. इसदौरान पुलिस को खबर मिली कि किस्सू तिवारी इस समय अयोध्या में फरारी काट रहा है. जिसपर पुलिस की टीम अयोध्या पहुंच गई और तलाश में जुट गई. खबर मिली कि किस्सू तिवारी अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने के लिए पहुंचा है, इसके बाद  यूपी पुलिस की मदद से घेराबंदी करते हुए किस्सू तिवारी को गिरफ्तार कर कटनी लेकर आए.

कुख्यात बदमाश किस्सू तिवारी को पकडऩे में कोतवाली टीआई आशीष कुमार शर्मा, संदीप अयाची, एसआई महेन्द्र जायसवाल, गोपाल विश्वकर्मा, किशोर कुमार द्विवेदी, नवीन नामदेव, अंकित मिश्रा, दुर्गेश तिवारी, उदयभान मिश्रा, अरुणपाल सिंह, प्रतिक्षा चंदेल, रामचंद्र शुक्ला, एएसआई मनोज कुड़ापे, विजय शंकर गिरी, रामनरेश मिश्रा, रामनाथ साकेत, प्रहलाद पैकरा, प्रधान आरक्षक लालजी यादव, मुकेश पांडेय, प्रशांत विश्वकर्मा, उमेश सिंह, आरक्षक रविन्द्र दुबे, राजेन्द्र उइके, चंद्रेश, शिवकुमार पटेल, पंजाब सिंह, सुधीर दुबे, मनु त्रिपाठी, सौरभ तिवारी, गौरीशंकर सिंह, रुपाली यादव, शिवशंकर तिवारी, अभय यादव, मंसूर हुसैन, उपेन्द्र सिंह, अजय सिंह की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी का दतिया देश का सबसे गर्म शहर, तापमान 47.5 रहा, भिंड 46, भोपाल-इंदौर 43, जबलपुर में पारा 41 डिग्री रहा

एमपी: डिंडौरी में बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटा, नव-विवाहिता की मौत, 30 घायल

एमपी: ज्योतिरादित्य सिधिंया की मां राजमाता माधवी राजे का निधन, ग्वालियर में होगा अंतिम संस्कार

एमपी की 8 लोकसभा सीटो पर शाम 5 बजे तक 68 प्रतिशत मतदान, इंदौर सहित कई स्थानों पर आंधी बारिश के बीच वोटिंग

एमपी: विद्युत केबल से लोड ट्रक में लगी भीषण आग, दमोह से जबलपुर आ रहा वाहन..!