पलपल संवाददाता, दमोह. एमपी के दमोह जिला स्थित हटा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर लुटेरी दुल्हन ने पांच दिन दो शादियां कर युवकों को ठग लिया. लेकिन हटा के युवक ने शादी के अगले दिन ही लुटेरी दुल्हन की हकीकत समझ ली और पुलिस को खबर दी. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने ठगी करना स्वीकार कर अपने साथियों के नाम बता दिए.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सतना जिला के ग्राम बकरी में रहने वाली रेखा तिवारी ने 20 मई को बांदकपुर में शादी की थी. रेखा ने शादी करने के बदले 1 लाख 50 हजार रुपए लिए थे. शादी के दूसरे दिन 21 मई की रात रेखा ने अपनी योजना के तहत घर के भागने के लिए भाई का एक्सीडेंट होने की कहानी सुनाई और अकेले ही घर से जाने की जिद करने लगी. यहां तक कि युवक के माता-पिता से जेवर की मांग करने लगी. जेवरों की मांग करने पर परिजनों को संदेह हुआ तो उन्होने रात भर तो युवती को किसी तरह घर में रोके रखा, 22 मई की सुबह हटा थाना पुलिस को खबर देकर बुलाया. पुलिस ने युवती रेखा तिवारी के आधार कार्ड की जांच की तो वह नकली निकला. जांच करने पर पता चला कि उसका असली नाम उमा लोधी है. इसके बाद पुलिस ने जब युवती से पूछताछ की तो उसने अपने साथ गिरोह में शामिल सचिन तिवारी, मोहित सोनी, दीन दयाल पांडे व रम्मू लोधी के नाम बताए. पुलिस ने इस सभी के खिलाफ धारा 420, 465, 468, 471, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया. पुलिस ने मामले में युवती के दो साथियों को गिरफ्तार किया है, अन्य को पकडऩे संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवती अपनी गैंग के सहयोग से रुपयों के बदले ऐसे युवकों से शादी करती है जिनकी शादी नहीं हो रही होती है. लुटेरी दुल्हन उमा लोधी ने रेखा तिवारी बनकर 15 मई को कुम्हारी थाने के सागोनी गांव में भी एक युवक से शादी की थी. 20 मई को अपने गिरोह के साथ मिलकर हटा के एक युवक से शादी कर ली. सागोनी में जिस युवक के साथ महिला ने पहले शादी की थी उसने भी पुलिस को अपनी शादी के प्रमाण दिए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: डिंडौरी में बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटा, नव-विवाहिता की मौत, 30 घायल
एमपी: ज्योतिरादित्य सिधिंया की मां राजमाता माधवी राजे का निधन, ग्वालियर में होगा अंतिम संस्कार
एमपी: विद्युत केबल से लोड ट्रक में लगी भीषण आग, दमोह से जबलपुर आ रहा वाहन..!
एमपी हाईकोर्ट ने प्रेंग्नेंसी बाइबल पर करीना कपूर को जारी किया नोटिस, किताब को बताया तीसरा बच्चा