JABALPUR: कभी न बंद होने वाले सट्टे के अड्डे पर फिर पुलिस की दबिश, हमेशा की तरह सटोरिया नरेश ठाकुर भाग निकला, 7 सटोरिए गिरफ्तार

JABALPUR: कभी न बंद होने वाले सट्टे के अड्डे पर फिर पुलिस की दबिश, हमेशा की तरह सटोरिया नरेश ठाकुर भाग निकला, 7 सटोरिए गिरफ्तार

प्रेषित समय :21:53:45 PM / Thu, May 23rd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित निवाडग़ंज क्षेत्र में कभी न बंद होने वाले सट्टे के अड्डे पर एक बार फिर पुलिस ने दबिश दी. हमेशा की तरह अड्डे का मुखिया नरेश ठाकुर भाग गया. वहीं काम करने वाले सात सटोरियों को पुलिस ने पकड़कर खानापूर्ति कर 13 हजार 790 रुपए बरामद कर लिए. क्षेत्र में चल रही चर्चाओं के अनुसार मुख्य सटोरिया नरेश ठाकुर को पहले ही खबर दे दी जाती है कि दबिश होने वाली है. इसके पहले भी कई बार दबिश दी गई और सटोरिया नरेश ठाकुर नहीं पकड़ा गया.  

बताया गया है कि निवाडग़ंज गल्ला मंडी पंचकोशी मंदिर के पास लम्बे समय से सट्टा खिला रहे नरेश ठाकुर के अड्डे पर आज फिर पुलिस की टीम ने छापा मारा. पुलिस की दबिश में हमेशा की तरह नरेश ठाकुर भाग निकला, वहीं पुलिस ने नरेश के अड्डे से अंशुल त्रिवेदी उम्र 24 वर्ष निवासी गढ़ा फाटक बडी महाकाली के सामने लार्डगंज, दिनेश शर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी गुरू मोहल्ला पाटन, छोटू नामदेव उम्र 32 वर्ष निवासी साहू कालोनी पाटन, अनिल यादव उम्र 36 निवासी घमापुर पानी की टंकी के पास बेलबाग, लालू साहू उम्र 33 वर्ष निवासी आनंदकुंज तिराहा गढ़ा, राममिलन पटैल उम्र 42 वर्ष निवासी अमखेरा गोहलपुर जागृतिनगर, मोहम्मद सोहेल अंसारी उम्र 18 वर्ष निवासी चारखम्बा छोटी मदार टेकरी हनुमानताल को पकड़ा. इनके पास से सट्टा पट्टी, सट्टा बुक, नगदी  13 हजार 790 रूपए बरामद किए गए. पुलिस को पूछताछ पर सट्टा खिलाने वाले अंशुल त्रिवेदी ने नरेश ठाकुर के कहने पर सट्टा  जिसके बदले नरेश ठाकुर द्वारा  300 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से पैसे देना तथा नरेश ठाकुर का भीड़ का फायदा उठाकर भाग जाना बताया.  सटोरियों के विरूद्ध धारा 4;कद्ध सट्टा एक्ट एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये कुख्यात सटोरियें नरेश ठाकुर की तलाश जारी है. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि नरेश ठाकुर भाग निकला, इसके पहले भी कई बार अड्डे पर दबिश दी गई है, और नरेश ठाकुर पहले ही भाग जाता है. गौरतलब है कि सटोरिया नरेश ठाकुर के थाना स्तर पर संबंधों की प्रगाढ़ता के चर्चे भी क्षेत्रीय लोगों से लेकर अधिकारियों तक को पता चल चुके है. इसके पहले भी सट्टे के अड्डे पर दबिश दी गई, दूसरे दिन अड्डे फिर आबाद हो जाता है. पहले की तरह यथावत सट्टा लिखा जाता है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Lokayukta Trap: फारेस्ट रेंजर-डिप्टी रेंजर 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, जबलपुर टीम की कार्रवाई

जबलपुर: रेलवे महाप्रबंधक ने मेधावी छात्रा को लैपटॉप देकर प्रोत्साहित किया

Railway: केंद्रीय कर्मचारी हित निधि समिति की बैठक जबलपुर में हुई, रेल कर्मियों के हितों में हुए कई कल्याणकारी निर्णय

जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस की 1 व 2 जून को सेवा अब बहाल, सीएसएमटी की जगह पनवेल जायेगी

पुणे में हुए हिट एडं रन केस में जबलपुर की युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर अश्वनी की मौत