पुणे पोर्श कार मामला : फॉरेंसिक विभाग के एचओडी सहित दो डॉक्टर गिरफ्तार, नाबालिग आरोपी का ब्लड सैंपल किया था गायब

पुणे पोर्श कार मामला : फॉरेंसिक विभाग के एचओडी सहित दो डॉक्टर गिरफ्तार, नाबालिग आरोपी का ब्लड सैंपल किया था गायब

प्रेषित समय :14:41:39 PM / Mon, May 27th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पुणे. पुणे पोर्श कांड में दिन व दिन नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने अब इस मामले में फॉरेंसिंक डिपार्टमेंट के एचओडी सहित 2 डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक इन पर नाबालिग आरोपी के ब्लड सैंपल गायब करने का आरोप है. ऐसा करने से ही उसके सैंपल में शराब की पुष्टि नहीं हुई थी.

बता दें कि नाबालिग को सबसे पहले सुबह 11 बजे मेडिकल टेस्ट के लिए ससून हॉस्पिटल ले जाया गया था. इस दौरान उसके ब्लड सैंपल को ऐसे शख्स के ब्लड सैंपल से बदल दिया गया था, जिसने शराब का सेवन नहीं किया हुआ था. पहले ब्लड सैंपल लेने के बाद जांच रिपोर्ट में शराब की पुष्टि नहीं हुई थी. इससे संदेह पैदा हो गया था. इसके बाद दोबारा ब्लड रिपोर्ट आने पर शराब की पुष्टि हुई थी. इससे पता चला था कि 19 मई को सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने नाबालिग को बचाने के लिए ब्लड सैंपल से छेड़छाड़ की थी.

बता दें घटना 19 मई की है. पुणे के कल्याणी नगर इलाके में रियल एस्टेट डेवलपर विशाल अग्रवाल के 17 साल के बेटे ने अपनी स्पोर्ट्स कार पोर्श से बाइक सवार दो इंजीनियरों को रौंद दिया था, जिससे दोनों की मौत हो गई थी. इस घटना के 14 घंटे बाद आरोपी नाबालिग को कोर्ट से कुछ शर्तों के साथ जमानत मिल गई थी. हालांकि, पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी शराब के नशे में था और बेहद तेज गति से कार को चला रहा था. नाबालिग इस समय सुधार गृह में है.

हाल ही में इस घटना से जुड़े दो पुलिसवालों पर लापरवाही बरतने के लिए गाज गिरी थी. ये दोनों अफसर वारदात के बाद सबसे पहले घटनास्थल पर पहु्ंचे थे. लेकिन दोनों ने ही घटना के बारे में अपने सीनियर्स और कंट्रोल रूम को जानकारी नहीं दी थी. येरवडा पुलिस स्टेशन के इन दोनों पुलिस अफसरों को पुणे आयुक्त ने निलंबित कर दिया था. इनके नाम पुलिस निरीक्षक राहुल जगदाले और एपीआई विश्वनाथ टोडकरी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पुणे एक्सीडेंट, जमानत पर हंगामा के बाद किशोर आरोपी को यरवदा के निरीक्षण गृह ट्रांसफर किया गया, जबलपुर की इंजीनियर की हुई है मौत

महाराष्ट्र के पुणे में बड़ा हादसा, उजनी डैम में नाव पलटने से 6 लोग डूबे

पुणे: पोर्श कार हादसे में दो लोगों को रौंदने का मामला, आरोपी के पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुणे में हुए हिट एडं रन केस में जबलपुर की युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर अश्वनी की मौत

महाराष्ट्र: बाल-बाल बचे 180 यात्री, पुणे में टेकऑफ के दौरान हादसे का शिकार हुआ एयर इंडिया का विमान

पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य स्पेशल ट्रेन इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर चलेगी