Lokayukta Trap: विद्युत मंडल का जेई रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, बिजली चोरी मामले को रफा-दफा करने ले रहा था रुपया

Lokayukta Trap: विद्युत मंडल का जेई रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, बिजली चोरी मामले को रफा-दफा करने ले रहा था रुपया

प्रेषित समय :16:14:40 PM / Wed, May 29th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर/नरसिंहपुर. एमपी के नरसिंहपुर में जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने विद्युत मंडल के जूनियर इंजीनियर नागेन्द्रसिंह को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. नागेन्द्रसिंह बिजली चोरी के प्रकरण को रफा-दफा करने के एवज में रिश्वत ले रहा था.

इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि नरसिंहपुर निवासी किसान केदार पटेल के खेत में लगे दो विद्युत कनेक्शन की जांच करने के लिए जूनियर इंजीनियर नागेन्द्रसिंह अपने स्टाफ के साथ सुबह 5.30 बजे पहुंच गए. जांच के बाद जूनियर इंजीनियर नागेन्द्रसिंह ने बिजली चोरी का केस बना दिया. इस केस को रफादफा करने के लिए नागेन्द्रसिंह ने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. जिसकी शिकायत किसान के दार पटेल ने एसपी संजय साहू से की इसके बाद आज रिश्वत की पहली किश्त लेकर नरसिंहपुर विद्युत मंडल कार्यालय पहुंच गया. जहां पर जेई नागेन्द्रसिंह को दस हजार रुपए की रिश्वत दी. तभी लोकायुक्त डीएसपी सुरेखा परमार, इंस्पेक्टर रेखा प्रजापति, कमलसिंह उईके सहित टीम के अन्य सदस्यों ने दबिश देकर नागेन्द्रसिंह को रंगे हाथ पकड़ लिया. नागेन्द्रसिंह के लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही आफिस में हड़कम्प मच गया. देखते ही देखते विद्युत कर्मियों की भीड़ लग गई, जिसने भी लोकायुक्त टीम की दबिश के बारे में सुना तो स्तब्ध रह गया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी भीषण गर्मी की चपेट में, छतरपुर-खजुराहो में तापमान 47 डिग्री, विदिशा-रतलाम में पक्षी गिरकर मरे, जबलपुर में 44.5

एमपी में अमानवीयता : युवक को पेशाब पिलाया,मुंडन कर मुंह पर कालिख पोत और जूते की माला पहना घुमाया

एमपी : रायसेन के बरेली में हादसा, तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराई, तीन की मौत, एक गंभीर घायल

एमपी: एनकेजे थाना के अंदर से चोरी के 3 आरोपी हथकड़ी छुड़ाकर भागे, पुलिस दबा रही मामला

एमपी का यह बीजेपी नेता फरार, हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से इंकार किया, कांग्रेस से भी रहा है नाता