पलपल संवाददाता, श्योपुर. एमपी के श्योपुर के ग्राम सरोदा स्थित सीप नदी में आज उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब तेज आंधी चलने के कारण यात्रियों से भरी नाव अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई. हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जिन्हे रेस्क्यू टीम ने तलाश कर निकाल दिया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार श्योपुर के ग्राम सरोदा गांव स्थित सीप नदी पार करने के लिए करीब 11 लोग नदी में बैठकर शाम 4 बजे के लगभग निकले. इस दौरान तेज आंधी चलने लगी जिससे नाविक सम्हल नहीं पाया और नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. नाव पलटते ही चार लोग तो किसी तरह तैरकर बाहर आ गए, वहीं सात लोग गहरे पानी में जाकर डूब गए. आसपास के लोगों ने देखा तो चीख पुकार मच गई. खबर मिलते ही पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी रेस्क्यू टीम के साथ पहुंच गए. रेस्क्यू टीम ने तलाश करते हुए सभी सात लोगों को बाहर निकाल लिया उस वक्त तक उनकी मौत हो चुकी थी. हादसे की खबर मिलते ही परिजन, रिश्तेदारों सहित अन्य लोग पहुंच गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि नाव में एक ही परिवार के चार सदस्य बैठे रहे, जो हादसे का शिकार हो गए. नाव सवार सभी लोग बडौदा व विजयपुर के रहने वाले है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी विधानसभा का आगामी सत्र से एक जुलाई से प्रारम्भ होकर 19 जुलाई तक चलेगा, होगी 14 बैठकें