पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में नौतपा के आखिरी दिन तापमान लुढ़का है. वहीं नर्मदापुरम व सतना सहित कुछ जिलों में बारिश से राहत मिली लेकिन उमस ने परेशान कर दिया. जबलपुर में पारा लुढ़क कर 39 डिग्री पर आ गया, ऐसे ही भोपाल, इंदौर में भी पारा नीचे आया है.
मौसम विशेषज्ञों की माने तो आज पृथ्वीपुर में पारा 45.1 डिग्री व बिजावर में 45 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके अलावा प्रदेश के अधिकतर शहरों में पारा एक से पांच डिग्री तक नीचे आया है. वहीं रात के तापमान में भी गिरावट आई. यदि प्रदेश के बड़े शहरों की बात की जाए तो जबलपुर में 39 डिग्री, भोपाल 40.8, इंदौर 40.1 व उज्जैन में तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया. दूसरी ओर प्रदेश के नौगांव, ग्वालियर, सिंगरौली, गुना, खजुराहो, शिवपुरी, राजगढ़, टीकमगढ़ में तापता 42 से 43 डिग्री तक रहा है. इसी तरह पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी, नर्मदापुरम, बैतूल में तापमान लुढ़कर 38 डिग्री पर पहुंच गया है. वैसे तो बारिश प्रदेश के कुछ जिलों में हुई है लेकिन अमरकटंक में दोपहर में जमकर बारिश हुई है, जिससे लोगों को उमस व गर्मी से राहत मिली.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी विधानसभा का आगामी सत्र से एक जुलाई से प्रारम्भ होकर 19 जुलाई तक चलेगा, होगी 14 बैठकें