एमपी की सभी 29 सीटों में भाजपा जीत की ओर अग्रसर, कांग्रेस के गढ़ छिंदवाड़ा भी बीजेपी प्रत्याशी बंटी साहू 1लाख 13 हजार 555 वोट से आगे

एमपी की सभी 29 सीटों में भाजपा जीत की ओर अग्रसर, कांग्रेस के गढ़ छिंदवाड़ा भी बीजेपी प्रत्याशी बंटी साहू 1लाख 13 हजार 555 वोट से आगे

प्रेषित समय :16:55:25 PM / Tue, Jun 4th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, एमपी. मध्यप्रदेश में भाजपा सभी 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी जीत की ओर अग्रसर हो रहे है, अंतिम दौर में भाजपा प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए है. खासतौर पर कांग्रेस का गढ़ कही जाने वाली छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से भी भाजपा प्रत्याशी बंटी साहू अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के नकल नाथ से एक लाख 1 लाख 13 हजार 555 वोट से आगे चल रहे थे.

इंदौर-
इंदौर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी 11 लाख 75 हजार वोट से जीत गए है.
विदिशा-
भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने 8 लाख 20 हजार 868 वोटों से रिकार्ड जीत हासिल की है.
टीकमगढ़-
भाजपा के वीरेंद्र कुमार खटीक की 403312 वोटों से जीत हुई है.
गुना-
भाजपा के ही प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया 5 लाख वोट से आगे चल रहे है
राजगढ़-
यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह एक लाख वोट से पीछे चल रहे थे.
भोपाल-
भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा 341332 वोट से आगे
ग्वालियर-
भाजपा के भारत सिंह कुशवाह 52167 से आगे
जबलपुर-
आशीष दुबे 463931 से आगे
खजुराहो में भाजपा प्रत्याशी वीडी शर्मा 523410 से आगे
उज्जैन-
अनिल फिरोजिया 270481 से आगे
मंडला-
भाजपा फग्गन सिंह कुलस्ते 104436 आगे
टीकमगढ़-
भाजपा वीरेन्द्र कुमार 398068 आगे
होशंगाबाद-
भाजपा के चौधरी दर्शन सिंह 430661 आगे
मंदसौर-
भाजपा के सुधीर गुप्ता 373631 आगे
रतलाम-
अनिता नागर सिंह चौहान 204012 आगे
सीधी-
डॉ राजेश मिश्रा 176515 आगे

शहडोल-
हिमाद्री सिंह 385630 आगे
खंडवा-
ज्ञानेश्वर पाटिल 254783 आगे
बालाघाट-
डॉ भारती पारधी 170268 आगे
दमोह-
राहुल लोधी 405761 आगे
सतना-
गणेश सिंह  73793  आगे
बैतूल-
दुर्गादास उईके  380267 आगे
मुरैना-
शिवमंगल सिंह तोमर 46781 आगे
भिंड-
संध्या राय 63125 आगे
सागर-
लता वानखेडे 450678 आगे
रीवा-
जर्नादन मिश्रा 173319 से आगे

धार-
सावित्री ठाकुर 189747 से आगे
खरगोन-
गजेन्द्र सिंह 131380 से आगे
देवास-
महेन्द्र सिंह सोलंकी 423467 से आगे

यहां पर जीत को लेकर जश्र शुरु-

एमपी की बालाघाट, सागर, मंडला, छिंदवाड़ा सहित अन्य लोकसभा क्षेत्र में जश्र मनाए जाने लगे, भाजपा कार्यकर्ताओं ने निर्णयाक जीत की ओर बढ़ रहे भाजपा प्रत्याशियों के घरों के बाहर आतिशबाजी शुरु कर दी, सड़कों पर फ्लेक्स लगाए जाने लगे. यहां तक कि लोगों ने बधाईयां देना शुरु कर दिया.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने माना जनता का आभार-
एमपी में भाजपा की रिकार्ड जीत पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जनता का आभार माना है. उन्होने कहा कि परमपिता परमेश्वर की कृपा है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नई सरकार मध्यप्रदेश में विकास का नया कीर्तिमान बनाएगी. 400 पार के नारे को लेकर सीएम यादव ने कहाए ये कांग्रेस का मुद्दा है कि उन्होंने कहा था कांग्रेस की सरकार बन रही है. पहले वे अपने गिरेबान में झांकेए उसके बाद बताएं.

यहां पर विधायक ने लड्डू बांटना शुरु किए-
रतलाम लोकसभा सीट पर भाजपा की बढ़त बनाए रखनेे पर विधायक मथुरलाल  ढोल के साथ काउंटिंग सेंटर से भाजपा कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होने अपनी खुशी का इजहार करते हुए लोगों को रास्ते भर लड्डू बांटे.

छिंदवाड़ा में बंटी साहू ने पत्नी पर बरसाए फूल-
कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. बंटी साहू ने अपनी पत्नी पर फूल बरसाकर खुशी जाहिर किया. लगातार भाजपा की बढ़त को देखते हुए कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ मतगणना स्थल से वापस लौट आए. ,

देश में इंदौर के प्रत्याशी सबसे बड़ी जीत की ओर-
इंदौर में भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाले हैं. वे अब तक की गिनती में 1019014 वोटों की लीड चुके हैं. उन्हें करीब 80 प्रतिशत वोट मिले हैं. गौरतलब है कि इससे पहले देश की सबसे बड़ी जीत गुजरात के नाम दर्ज थी. यहां 2019 में भाजपा के सीआर पाटिल नवसार सीट से 6 लाख 90 हजार वोटों से जीते थे. खैर यह बात भी है कि इंदौर में कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय बम ने ऐन वक्त पर नामाकंन वापस ले लिया था, जिसका फायदा भी भाजपा को मिला है.

इंदौर में नोटा ने तोड़ा बिहार का रिकॉर्ड तोड़ा
इंदौर में नोटा को दो लाख के लगभग वोट मिले. सुबह 10.30 बजे तक नोटा को 51 हजार से ज्यादा वोट मिल चुके हैं. अब तक यह रिकॉर्ड बिहार की गोपालगंज सीट के नाम पर था. वहां 2019 में देश में सबसे ज्यादा 51600 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर बिहार की ही पश्चिमी चंपारण की सीट रही जहां 45 हजार 637 वोट नोटा को मिले. तीसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ के बस्तर सीट थी जहां 41 हजार 667 वोट नोटा में गिरे थे. अभी तक की गिनती में इंदौर लोकसभा सीट में नोटा को करीब 2 लाख के करीब वोट मिले है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में मानसून की एंट्री जबलपुर संभाग से होगी, 15 से 20 जून तक आने की संभावना..!

एमपी हाईकोर्ट ने कहा: अपराध बेहद गंभीर है, जारी रहेगी स्कूल संचालको पर कार्रवाई, अगली सुनवाई 4 सप्ताह बाद

एमपी विधानसभा का आगामी सत्र से एक जुलाई से प्रारम्भ होकर 19 जुलाई तक चलेगा, होगी 14 बैठकें

उफ ये गर्मी: एमपी-यूपी सहित कई प्रदेशों में भीषण गर्मी, अब इंसान नहीं ट्रांसफार्मर को भी ठंडा करने लगाने पड़ रहे कूलर

एमपी के मुरैना में वंदेभारत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, जोरदार धमाका से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे रेल अधिकारी