अंक ज्योतिष के अनुसार जानें 08 जून,2024 तक का साप्ताहिक भविष्य

अंक ज्योतिष के अनुसार जानें 08 जून,2024 तक का साप्ताहिक भविष्य

प्रेषित समय :20:04:40 PM / Tue, Jun 4th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)?
अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है. मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है. आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है. मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 11 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+1 यानी 2 होगा. 
इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है.
अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है.  हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं.
जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है. चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है. अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है. अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है. 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है. शनि देव को अंक 8 का स्वामी माना गया है. अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं.
मूलांक 1
(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है)
इस मूलांक वाले जातक बहुत व्‍यवस्थित और पेशेवर होते हैं और अपने इन्‍हीं गुणों के कारण जीवन में सफलता प्राप्‍त करते हैं. 
प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके और आपके जीवनसाथी के बीच सब कुछ अच्‍छा रहने वाला है.
शिक्षा: इस सप्‍ताह आप अपनी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पेशेवर तरीके से कोई सकारात्‍मक कदम उठा सकते हैं.
पेशेवर जीवन: आप नौकरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे. अगर आप पब्लिक सेक्‍टर में नौकरी करते हैं, तो यह सप्‍ताह आपके लिए शानदार साबित होगा. 
सेहत: इस सप्‍ताह आपकी सेहत बहुत शानदार रहने वाली है.
उपाय: रविवार के दिन सूर्य देव को प्रसन्‍न करने के लिए यज्ञ-हवन करें.
मूलांक 2
(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है)
इस सप्‍ताह मूलांक 2 वाले जातकों को निर्णय लेते समय कंफ्यूज़न महसूस हो सकती है जोकि इनके विकास में रुकावट पैदा बनने का काम करेगी. यदि आप अच्‍छे परिणाम पाना चाहते हैं, तो योजना बनाकर चलें.
प्रेम जीवन: आपके और आपके पार्टनर के बीच बहस होने की आशंका है. बेहतर होगा कि आप इस समय अपने जीवनसाथी के साथ किसी भी तरह के झगड़े से बचने का प्रयास करें.
शिक्षा: इस समय मूलांक 2 वाले जातकों का अपने काम से ध्‍यान भटक सकता है इसलिए उन्‍हें अपने कार्य पर अधिक ध्‍यान देने और पूरी एकाग्रता के साथ काम करने की सलाह दी जाती है.
पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों से अपने काम में कुछ गलतियां हो सकती हैं जो कि कार्यक्षेत्र में उनके विकास में बाधा का काम करेंगी. 
सेहत: इस समय आपको खांसी होने की आशंका है इसलिए आपको अपने शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य पर अधिक ध्‍यान देना चाहिए.
उपाय: रोज़ 20 बार ‘ॐ चंद्राय नम:’ मंत्र का जाप करें.
मूलांक 3
(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है)
इस सप्‍ताह मूलांक 3 वाले जातक महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने का साहस दिखाएंगे और ये फैसले इनके हितों को बढ़ावा देने का काम करेंगे. इस समय आप आत्‍मविश्‍वास से भरपूर और संतुष्‍ट महसूस करेंगे.
प्रेम जीवन: आप अपने पार्टनर से अपनी रोमांटिक भावनाओं को व्‍यक्‍त कर पाएंगे. 
शिक्षा:  यह सप्‍ताह छात्रों के लिए शानदार रहने वाला है. आप प्रोफेशनल ढंग से अपनी शिक्षा को आगे ले जाने में सफल होंगे.
पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आपको नौकरी का कोई ऐसा नया अवसर मिल सकता है जिसे पाकर आप काफी संतुष्‍ट और प्रसन्‍न महसूस करेंगे.
सेहत: इस सप्‍ताह आपका शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा रहने वाला है. आपके अंदर जोश और उत्‍साह काफी बढ़ जाएगा और इसका आपकी सेहत पर भी सकारात्‍मक असर देखने को मिलेगा.
उपाय: रोज़ 21 बार ‘ॐ गुरुवे नम:’ मंत्र का जाप करें.
मूलांक 4
(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है)
इस मूलांक वाले जातकों का मन असुरक्षा की भावनाओं से घिर सकता है और इसकी वजह से ये कोई प्रभावी निर्णय लेने में असफल हो सकते हैं. इस समय लंबी यात्राओं के उद्देश्‍य की पूर्ति होने की संभावना बहुत कम है इसलिए आपको इस समयावधि में लंबी यात्राएं करने से बचना चाहिए.
प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह किसी गलतफहमी के कारण आपके और आपके पार्टनर के बीच बहस होने की आशंका है.
शिक्षा: ध्‍यान भटकने के कारण इस समय छात्रों को एकाग्रता से पढ़ाई करने में दिक्‍कत आ सकती है. आपको इस सप्‍ताह अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्‍यान देने की जरूरत है.
पेशेवर जीवन: कार्यक्षेत्र में आपकी कड़ी मेहनत को नज़रअंदाज़ किए जाने की वजह से आप अपनी मौजूदा नौकरी को लेकर थोड़ा असंतुष्‍ट महसूस कर सकते हैं.
सेहत: आपको इस सप्‍ताह पाचन संबंधी समस्‍याएं होने का खतरा है और इससे बचने के लिए आपको समय पर खाना खाने की सलाह दी जाती है.
मूलांक 5
(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है)
इस सप्‍ताह आप अपने छिपे हुए स्किल्‍स के दम पर अच्‍छा मुनाफा कमाने वाले हैं. आपका हर कदम आपको आगे लेकर जाएगा और इस काम में आपकी तार्किक शक्ति काम आएगी. महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने के लिए यह सप्‍ताह फलदायी साबित होगा.
प्रेम जीवन: आपके रिश्‍ते में उच्‍च मूल्‍य स्‍थापित होंगे और संबंध में मधुरता आएगी. 
शिक्षा: आप पढ़ाई में बहुत अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे और आप मुश्किल विषयों को भी आसानी से पार कर लेंगे. 
पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आप अपनी क्षमता और काबिलियत के बारे में जान पाएंगे और पूरे जोश के साथ काम करेंगे.
सेहत: इस सप्‍ताह आप उत्‍तम स्‍वास्‍थ्‍य का आनंद लेंगे.
उपाय: रोज़ 41 बार ‘ॐ नमो नारायण’ मंत्र का जाप करें.
मूलांक 6
(यदि आपका जन्‍म महीने की किसी भी 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है)
इस अंक के जातक अपने अंदर के छिपे स्किल्स को अच्छे से पहचानते हैं और इसके चलते उनकी रचनात्मकता में वृद्धि देखने को मिलती है, जो उन्हे शीर्ष पर पहुंचने में मार्गदर्शन करता है. बुद्धिमानी से काम करने की वजह से आपको पुरस्‍कृत किया जा सकता है.
प्रेम जीवन: इस समय आपके और आपके पार्टनर के बीच आपसी तालमेल बहुत अच्‍छा रहने वाला है. 
शिक्षा: इस सप्‍ताह आप उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करने और प्रतियोगी परीक्षा में हिस्‍सा लेने में सक्षम होंगे.
पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह नौकरी के नए अवसर पाकर आप काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे. 
सेहत: इस सप्‍ताह आत्‍मविश्‍वास बढ़ने के कारण आप ऊर्जा और जोश से भरपूर महसूस करेंगे. 
उपाय: रोज़ 33 बार ‘ॐ शुक्राय नम:’ मंत्र का जाप करें.
मूलांक 7
(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है)
इस मूलांक वाले जातकों को इस समय अपने कार्यों पर अधिक ध्‍यान देने की सलाह दी जाती है क्‍योंकि इनसे अपने काम में लापरवाही हो सकती है और इसका नकारात्‍मक असर आपको मिलने वाले परिणामों पर पड़ सकता है. इस सप्‍ताह आध्‍यात्मिक कार्यों में आपका रुझान बढ़ेगा.
प्रेम जीवन: आपको अपने जीवनसाथी के साथ रिश्‍ते में तालमेल बिठाने की जरूरत है.
शिक्षा: इस समय छात्रों की सीखने की क्षमता कमज़ोर हो सकती है और इसके कारण विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में अच्‍छा प्रदर्शन करने से पीछे सकते हैं.
पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आपको अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ बात करते समय अधिक सावधान रहने की जरूरत है वरना आपकी उनके साथ बहस हो सकती है.
सेहत: आपको इस सप्‍ताह चोट लगने की आशंका है इसलिए वाहन चलाते समय सावधानी  बरतें. आपको कोई भारी वाहन चलाने से बचने की सलाह दी जाती है.
उपाय: रोज़ 41 बार ‘ॐ गणेशाय नम:’ मंत्र का जाप करें.
मूलांक 8
(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है)
यह सप्‍ताह मूलांक 8 वाले जातकों के लिए ज्‍यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है. बेहतर और लाभकारी परिणाम प्राप्‍त करने के लिए आपको अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा. आपकी आध्‍यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और आपको किसी ऐसी जगह की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा जहां आपका अध्‍यात्‍म के प्रति लगाव बढ़ेगा.
प्रेम जीवन: पारिवारिक मसलों की वजह से आपके और आपके पार्टनर के बीच दूरियां बढ़ने की आशंका है.
शिक्षा: इस सप्‍ताह आपकी एकाग्रता ही आपकी ताकत होगी और आप मन लगाकर पढ़ाई करेंगे. इस समय आपको प्रतियोगी परीक्षा मुश्किल लग सकती है. 
पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक अपनी मौजूदा नौकरी को लेकर असंतुष्‍ट महसूस करने की वजह से नौकरी बदलने के बारे में सोच सकते हैं और यह बात इन्‍हें परेशान कर सकती है.
सेहत: इस सप्‍ताह आपको तनाव की वजह से पैरों में दर्द और जोड़ों में अकड़न महसूस हो सकती है.
उपाय: आप रोज़ 44 बार ‘ॐ मंदाय नम:’ मंत्र का जाप करें.
मूलांक 9
(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है)
इस मूलांक वाले जातकों के लिए यह सप्‍ताह अनुकूल रहने वाला है. आपको इस समय ऐसे कई शानदार अवसर मिलने के संकेत हैं जो आपके भविष्‍य को संवारने का काम करेंगे.
प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके और आपके पार्टनर के रिश्‍ते में प्‍यार और सुख-शांति बनी रहेगी. 
शिक्षा: पढ़ाई के मामले में यह सप्‍ताह आपके लिए शानदार रहने वाला है और आप उच्‍च अंक प्राप्‍त करेंगे. 
पेशेवर जीवन: इस मूलांक के जातकों को नौकरी के नए अवसर मिलने की संभावना है. 
सेहत: इस सप्‍ताह आप सकारात्‍मक महसूस करने की वजह से शारीरिक रूप से मज़बूत रहेंगे.
उपाय: रोज़ 27 बार ‘ॐ भूमिपुत्र नम:’ मंत्र का जाप करें.

भोज दत्त शर्मा , वैदिक ज्योतिष

Astrology By Bhoj Sharma

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कुंडली में मंगल योग है तो घबराने की जरुरत नहीं!

आपकी जन्म कुंडली में राजयोग है या नहीं

भारत और पीएम नरेंद्र मोदी की कुंडली से शुभ समय प्रारम्भ

कलयुग में हर तरफ राहु ही राहु, कुंडली में इस ग्रह को शुभ कैसे करें

जन्म कुंडली में शनि दोष के लक्षण