MP: अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को होगा मतदान, कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे विधायक कमलेश शाह

MP: अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को होगा मतदान, कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे विधायक कमलेश शाह

प्रेषित समय :18:52:41 PM / Mon, Jun 10th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, छिंदवाड़ा. एमपी के छिंदवाड़ा स्थित अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव के लिए मतदान होगा. 13 जुलाई को मतगणना होगी. इस आशय की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है. कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई है.

इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व ज्योतिरादित्य सिंधिया के केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद दोनों नेता 1 जून तक अपने वर्तमान पद से इस्तीफा देगें. शिवराजसिंह बुधनी से विधायक है वही सिंधिया राज्यसभा सदस्य है. हालांकि इन सीटो पर उपचुनाव की घोषणा अभी नहीं की गई है.  चुनाव आयोग ने आज देशभर की कुल 13 विधानसभा सीटों के लिए उप चुनाव की तारीख की घोषणा की है. जिसमें छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट शामिल है.  तारीख की घोषणा के बाद आचार संहिता भी लागू हो गई है, जो सिर्फ अमरवाड़ा तक प्रभावी रहेगी, छिंदवाड़ा की अन्य विधानसभा क्षेत्रों पर आचार संहिता का कोई असर नहीं होगा. गौरतलब है कि कमलेश शाह ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के साथ ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अब ऐसा माना जा रहा है कि अमरवाड़ा विधानसभा सीट से कमलेश शाह को भाजपा अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतार सकती है. कमलेश शाह अमरवाड़ा से तीन बार विधायक रह चुके है. वहीं कांग्रेस इस सीट से कोई नया   चेहरा सामने लाएगी.  

दो और विधानसभा सीटों पर उपचुनाव संभावित है-

गौरतलब है कि अमरवाड़ा विधानसभा के अलावा विजयपुरा व बीना में भी उपचुनाव होना संभावित है. विजयपुर  विधानसभा से रामनिवास रावत व बीना से विधायक निर्मला सप्रे ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. हालांकि अभी दोनो विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में 3 दिन होगी ताबड़तोड़ प्री-मानसून बारिश, आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट

एमपी के सिवनी जिले में आकाशीय बिजली ने ली दो मजदूरों की जान, 14 झुलसे

एमपी के सभी 29 नव-निर्वाचित सांसदों को दिल्ली से आया बुलावा, सीएम मोहन यादव से मिले शिवराज सिंह..!

एमपी में भाजपा ने 26 सीटों पर हासिल की जीत, 3 में भी आगे, शिवराज-सिंधिया जीते, दिग्विजयसिंह हार गए..!

एमपी विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी को मिला जबलपुर कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार

एमपी में मानसून की एंट्री जबलपुर संभाग से होगी, 15 से 20 जून तक आने की संभावना..!