फलित ज्योतिष की भारत में अनेक विधियां प्रचलित हैं, उन्ही में से एक सामुद्रिक शास्त्र प्रसिद्ध है जिसके द्वारा शरीर की रचना, अंग लक्षण, वर्ण तिल आदि के आधार पर भविष्य वाणी की जाती है.
1- जिन लोगों के हाथ लम्बे होते हैं, वे अधिक कल्पनाशील एवं कर्मठ होते हैं. ऐसे लोग अपने परिवार या जाती से हटकर कार्य करने वाले होते हैं. अधिकतर सफल जीवन जीते हैं.
2- हंसते वक्त जिन जातक-जातिकाओं के गाल पर गड्ढे बनते हैं वे धनी होते हैं, लेकिन चालाक होते हैं एवं राजनीति करने में प्रवीण होते हैं.
3- जिस स्त्री के शरीर पर पुरुषों के समान अधिक बाल होते हैं या मूंछे आती हो, उसके जीवन में दाम्पत्य सुख कम होता है.
4- जिन लोगों के हाथ के अगूंठे के पीछे बाल होते हैं वे अधिक बुद्धिमान होते हैं.
5- दांतों के मध्य छिद्र हो तो ऐसे लोग बहुत बोलते हैं एवं कुटिल होते हैं.
6- लम्बी जीभ व्यक्ति के जीवन में सुखों की अधिकता दर्शाती है. जिन जातकों की जीभ नाक को छूती है, वे सत्य बोलने वाले होते हैं.
7- जिन लोगों की नाक तोते के समान होती हैं वे धनवान अवश्य बनते हैं.
8- जो लोग पलके अधिक झपकाते हैं वे प्राय: कम विश्वनीय होते हैं.
9- जो लोग बात करते समय अपने मुहं को ढकने का प्रयास करते हैं वे अधिकतर झूठ बोलने के आदि होते हैं.
10 पेट पर तिल हो तो व्यक्ति चटोरा होता है. ऐसे लोग खाने पीने के बडे शौकिन होते हैं.
11- जिनके माथे पर चंद्र, पुंडरीक, त्रिशूल या धनुष जैसा चिन्ह बना हो वे अधिक मान सम्मान प्राप्त करने वाले तथा ऐश्वर्य से युक्त जीवन जीते हैं.
12- जो व्यक्ति अपने अंगूठे को दबाकर रखते हैं या मुट्ठी बंद करते समय अगूंठा भी बंद होता हो उनके अंदर आत्मविश्वास की कमी होती है.
अंक ज्योतिष के अनुसार जानें 08 जून,2024 तक का साप्ताहिक भविष्य
जन्म कुंडली मे डाक्टर बनने के ज्योतिष के कुछ योग
शिवनंदी नाड़ी ज्योतिष! भारतीय ऋषियों को हजारों साल पहले पता था कि मुस्लिम धर्म भी होगा?
अंक ज्योतिष के अनुसार जानें कैसा रहेगा आपके लिए जून 2024 का महीना!