मदनमहल स्टेशन पर ब्लाक: 16 जून को मेमू ट्रेन श्रीधाम में रहेगी शार्ट टर्मिनेट, इंटरसिटी 02 घंटे रि-शेड्यूल

मदनमहल स्टेशन पर ब्लाक: 16 जून को मेमू ट्रेन श्रीधाम में रहेगी शार्ट टर्मिनेट, इंटरसिटी 02 घंटे रि-शेड्यूल

प्रेषित समय :16:40:57 PM / Fri, Jun 14th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मण्डल स्थित मदनमहल रेलवे स्टेशन में केबल स्टे ब्रिज का काम चल रहा है, जिसको लेकर 16 जून को 4 घंटे का मेगा ब्लॉक लगाया गया है. इस दौरान रेलवे ने कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया है. दरअसल जबलपुर शहर में दमोहनाका-रानीताल चौक-मदनमहल चौक पर एलिवेटेड कोरिडोर (फ्लाईओवर) का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते मदनमहल स्टेशन यार्ड में दिनांक 16.06.2024 को 4 घंटे का ब्लॉक किया जा रहा है. ब्रिज निर्माण के दौरान कुछ गाडिय़ों को शोर्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया गया है.

मेमू ट्रेन श्रीधाम में रहेगी शार्ट टर्मिनेट

अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 06619/06620 इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू ट्रेन को श्रीधाम स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया गया है, अर्थात यह गाड़ी श्रीधाम-कटनी-श्रीधाम स्टेशन के मध्य निरस्त रहेगी.

नैनपुर पैसेंजर गढ़ा गुड्स शेड पर रहेगी शार्ट टर्मिनेट

इसी प्रकार अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 05703/05704 जबलपुर-नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर ट्रेन को गढ़ा गुड्स शेड स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट करने का निर्णय लिया गया है, अर्थात यह गाड़ी गढ़ा गुड्स शेड-जबलपुर-गढ़ा गुड्स शेड स्टेशन के मध्य निरस्त रहेगी.

- 22187 इंटरसिटी 16 जून को 02 घण्टे रि-शेड्यूल गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को दिनांक 16 जून 2024 को रानी कमलापति स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 02 घण्टे देरी से चलाने का निर्णय लिया गया है, अर्थात रि-शेड्यूल किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हाईकोर्ट ने खारिज की रेलवे की याचिका, 34 वर्ष से 9 हजार रुपए के लिए चल रहा विवाद..!

कल्कि का ट्रेलर हुआ रिलीज, कमल हासन खतरनाक लुक में

WCREU की मांग पर बड़ा निर्णय, सेवानिवृत रेल कर्मचारियों को मिलेगी गम्भीर बीमारियों में एक साथ तीन माह की दवाइयां

जबलपुर रेल मंडल माल लदान में पमरे बना अव्वल, 326.83 करोड़ से अधिक रुपये की आय अर्जित