केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन : इलेक्ट्रिसिटी केवाईसी अपडेट स्कैम रोकने बंद किए 392 मोबाइल हैंडसेट

केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन : इलेक्ट्रिसिटी केवाईसी अपडेट स्कैम रोकने बंद किए 392 मोबाइल हैंडसेट

प्रेषित समय :14:34:55 PM / Wed, Jun 19th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने नागरिकों को इलेक्ट्रिसिटी केवाईसी अपडेट स्कैम से बचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. इसमें उन मोबाइल नंबरों को बंद कर दिया गया है, जिनके जरिए इस फ्रॉड को अंजाम दिया जा रहा था. दूरसंचार विभाग (डीओटी) की ओर से धोखाधड़ी की गतिविधियों की जांच करने के लिए चक्षु पोर्टल का इस्तेमाल किया गया और शुरुआत में करीब पांच संदिग्ध मोबाइल नंबर को खोजा गया.

एआई आधारित इस पोर्टल से खुलासा हुआ कि 392 हैंडसेट से लिंक 31,740 मोबाइल नंबरों के जरिए धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा रहा है. इसके बाद डीओटी की ओर से सभी टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया गया कि इन 392 हैंडसेट के आईएमईआई को ब्लॉक किया जाए. इनका इस्तेमाल साइबर क्राइम और वित्तीय धोखाधड़ी में हो रहा है.

इसके अलावा टेलीकॉम सेवाएं देने वाली कंपनियों से कहा गया कि इन 31,740 मोबाइल नंबरों का दोबारा से री-वेरिफिकेशन किया जाए. अगर री-वेरिफिकेशन फेल होता है तो इन मोबाइल नंबरों को तुरंत बंद किया जाए और साथ ही इनसे जुड़े हैंडसेट को ब्लॉक करें.

डीओटी की ओर से कहा गया कि नागरिकों की ओर से एसएमएस, व्हाट्सएप आदि के जरिए इलेक्ट्रिसिटी केवाईसी अपडेट स्कैम की जानकारी दी गई थी. इसमें जालसाज ग्राहकों के मोबाइल फोन पर कंट्रोल हासिल कर लेते थे. डीओटी के संचार साथी पोर्टल पर मौजूद चक्षु रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशंस पर नागरिक संदिग्ध फ्रॉड को रिपोर्ट कर सकते हैं. इससे डीओटी को वित्तीय और साइबर फ्रॉड को रोकने में मदद मिलती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हिंसा भड़कने के डर से केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम, बंगाल में तैनात होंगे 40,000 हजार जवान

केंद्र सरकार ने 1000 ठगों की स्काइप आईडी ब्लॉक की, डिजिटल अरेस्ट करके लोगों को करते थे ब्लैकमेल

सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल और केंद्र सरकार को दी नसीहत कहा- अदालत है राजनीति का अखाड़ा नहीं

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, प्याज के निर्यात पर से प्रतिबंध हटाया, इतनी कीमत की तय

अरहर, उड़द व अन्य दालों की और घटेंगी कीमतें, केंद्र सरकार की चेतावनी के बाद कम होने लगी कीमतें

CCTV सुरक्षा पर केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी, मंत्रालयों से डेटा लीक वाले ब्रांडों से बचने को कहा

केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन : यासीन मलिक की पार्टी पर 5 साल का बैन, गृह मंत्री अमित शाह ने दी चेतावनी