#VatSavitriVrat आज का दिनः शुक्रवार, 21 जून 2024, ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा के दिन वट सावित्री व्रत होता है!

#VatSavitriVrat आज का दिनः शुक्रवार, 21 जून 2024, ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा के दिन वट सावित्री व्रत होता है!

प्रेषित समय :21:26:14 PM / Thu, Jun 20th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8875863494)
* वट सावित्री पूर्णिमा व्रत- शुक्रवार, 21 जून 2024 
* पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ-  21 जून 2024 को 07:31 बजे
* पूर्णिमा तिथि समाप्त- 22 जून 2024 को 06:37 बजे

* हर माह की पूर्णिमा के अवसर पर कोई न कोई पर्व अवश्य मनाया जाता हैं.
* पूर्णिमा का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है.
* कहा जाता है कि कोई भी शुभ कार्य श्रीगणेश पूजा से प्रारंभ करना चाहिए तथा कार्य सम्पन्न हो जाने पर सत्यनारायण देव की पूजा करनी चाहिए.
* सत्यनारायण देव और चन्द्र देव की पूजा के लिए पूर्णिमा सर्वश्रेष्ठ अवसर माना जाता है.
वैसे भी इस दिन का भारतीय जनजीवन में विशेष धार्मिक-सामाजिक महत्व है...
* ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा के दिन वट सावित्री व्रत होता है.  
* आषाढ़ पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा होती है, इस दिन गुरुपूजा होती है.
* श्रावण की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है.
* भाद्रपद की पूर्णिमा के दिन उमामाहेश्वर व्रत होता है.
* अश्विन की पूर्णिमा के दिन शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है.  
* कार्तिक की पूर्णिमा के दिन देव दीवाली मनाते हैं.
* मार्गशीर्ष की पूर्णिमा के दिन श्रीदत्तात्रेय जयंती होती है.
* पौष की पूर्णिमा पर शाकंभरी जयंती मनाई जाती है. 
* माघ की पूर्णिमा के दिन श्रीभैरव जयंती मनाई जाती है.  
* फाल्गुन की पूर्णिमा के दिन होली का पर्व मनाया जाता है.  
* चैत्र माह की पूर्णिमा, हनुमान जयंती होती है.
* वैशाख माह की पूर्णिमा के दिन बुद्ध पूर्णिमा होती है.
* जिस व्यक्ति को पूर्णिमा के दिन मानसिक तनाव होता है या परेशानी होती है तो उस व्यक्ति को शिव पूजा करनी चाहिए और चन्द्र की वस्तुओं का दान करना चाहिए.
* चन्द्र के अशुभ प्रभाव को समाप्त करने के लिए माता की सेवा करें, माता का आशीर्वाद प्राप्त करें, माता की दुआएं शुभ फल प्रदान करती हैं.
सिद्धिविनायक पंचांग, मुंबई, 21 जून 2024 
* सूर्योदय 06:02, सूर्यास्त 19:19
* चन्द्रोदय 18:55, चन्द्रास्त 05:56, (22 जून 2024)
* शक संवत 1946, विक्रम संवत 2081
* अमांत महीना ज्येष्ठ, पूर्णिमांत महीना ज्येष्ठ
* वार शुक्रवार, पक्ष शुक्ल, तिथि चतुर्दशी - 07:31 तक, नक्षत्र ज्येष्ठा - 18:19 तक, योग शुभ - 18:42 तक, करण वणिज - 07:31 तक, द्वितीय करण विष्टि - 19:08 तक
* सूर्य राशि मिथुन, चन्द्र राशि वृश्चिक - 18:19 तक
* राहुकाल 11:01 से 12:40
* अभिजीत मुहूर्त 12:14 से 13:07
* अमृत काल 09:27 से 11:04

शुक्रवार चौघडिय़ा- 21 जून 2024 
* दिन का चौघड़िया  

चर - 06:02 से 07:42
लाभ - 07:42 से 09:21
अमृत - 09:21 से 11:01
काल - 11:01 से 12:40
शुभ - 12:40 से 14:20
रोग - 14:20 से 16:00
उद्वेग - 16:00 से 17:39
चर - 17:39 से 19:19 
* रात्रि का चौघड़िया
रोग - 19:19 से 20:39
काल - 20:39 से 22:00
लाभ - 22:00 से 23:20
उद्वेग - 23:20 से 00:41
शुभ - 00:41 से 02:01
अमृत - 02:01 से 03:21
चर - 03:21 से 04:42
रोग - 04:42 से 06:02
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा मुंबई का समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
आज का राशिफल -
मेष राशि:- आप की आदतों के कारण आप के अपनों ने आपसे दूरियाँ बना ली हैं. समय रहते अपने स्वभाव और व्यवहार को बदलें ही तो अच्छा होगा. प्रिय समागम, आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा. संपर्कों को स्थापित व सुरक्षित रखना होगा.

वृष राशि:- पारिवारिक लोगो से सम्बन्ध मधुर होगे. कार्यस्थल पर किसी से आकर्षित होगे. भाग्योदय संभव है. जो भी काम करे पुरे आत्मविश्वास के साथ और आनंद से करे. निश्चित सफल होगे.

मिथुन राशि:- नए व्यापार की शुरुवात अनुकूल होगी. कान संबंधित पीड़ा हो सकती है. अनावश्यक विवादों में न बोले नुक्सान हो सकता है. नोकरी में बदलाव के योग है. राजनीति से जुड़े लोग मनचाही सफकता पा सकते है.

कर्क राशि:- आर्थिक मामले सुलझने की उमीद है. जिन लोगों की आप ने मदद की थी वही आप का विरोध करेंगे. रूचि अनुसार काम मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. सुख सुविधा पर खर्च संभव है. मानसिक अस्थिरता रहेगी.

सिंह राशि:- वैचारिक मतभेद दूर होंगे. किसी को अपने मन की बात बताने का मोका मिलेगा. कारोबार में नये सोदे लाभप्रद रहेंगे. रुके कार्य पुरे होने में अभी समय लग सकता है. मांगलिक खर्च संभव है.

कन्या राशि:- बीती बातो को भुला कर अपने रिश्त्तो की नई शुरुवात करे. आप की उन्नती से विरोधी को तकलीफ हो सकती है. राजनीति के चलते शत्रु आप को नुकसान पहुचाने का हर संभव प्रयास करेंगे.

तुला राशि:- आत्मसंयत रहें. स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा. पिता को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं. रहन-सहन अस्त-व्यस्त रहेगा.

वृश्चिक राशि:- मानसिक शान्ति रहेगी. शैक्षिक एवं बौद्धिक कार्यों में सफलता मिलेगी. मान-सम्मन मिलेगा. मित्रों का सहयोग मिलेगा.

धनु राशि:- आत्मसंयत रहें. क्रोध की अधिकता रहेगी. जीवनसाथी को स्वास्थ्य विकार हो सकते है. भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा.

मकर राशि:- दाम्पत्य सुख में कमी आयेगी. जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद बढ़ सकते हें. नौकरी में अफसरों से मतभेद हो सकते हैं. स्थान परिवर्तन सम्भव है.

कुम्भ राशि:- सन्तान सुख में वृद्धि होगी. शैक्षिक एवं बौद्धिक कार्यों के सुखद परिणाम खुलेंगे.जीवनसाथी को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं.

मीन राशि:- मन में शान्ति एवं प्रसन्नता के भाव रहेंगे. नौकरी में तरक्की के योग बन रहे है. वाहन सुख में वृद्धि होगी. धन लाभ होगा.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ज्योतिष में जन्मकुंडली के आठवें शनि से लोग क्यों डरते हैं?

जन्म कुंडली मे डाक्टर बनने के ज्योतिष के कुछ योग

कुंडली में मंगल योग है तो घबराने की जरुरत नहीं!

आपकी जन्म कुंडली में राजयोग है या नहीं

भारत और पीएम नरेंद्र मोदी की कुंडली से शुभ समय प्रारम्भ