MP: सिवनी गौवंश की हत्या के मामले में पकड़े गए आरोपियों पर एनएसए लगाया, फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का ईनाम..!

MP: सिवनी गौवंश की हत्या के मामले में पकड़े गए आरोपियों पर एनएसए लगाया, फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का ईनाम..!

प्रेषित समय :22:05:17 PM / Sun, Jun 23rd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, सिवनी. एमपी के सिवनी जिले के चार स्थानों पर गौवंश की हत्या के मामले को मोहन सरकार ने गंभीरता से लिया है. इस मामले में एसपी राकेशसिंह व कलेक्टर को हटा दिया गया है. वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की है. इसके अलावा फरार आरोपियों पर दस-दस हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया है. पुलिस की टीमों द्वारा फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

पुलिस अधिकारियो के अनुसार 19 जून को थाना धूमा के ग्राम गरघटिया चिन्टा नाला जामुन झिर के समीप जंगल में 28 गौवंश, इसी दिन धनौरा के ग्राम पिण्डरई में बैनगंगा नदी स्थित कुरकु घाट पर 22 मवेशी, देवघाट में सात गौवंश मृत हालत में मिले. पुलिस ने मृत गौवंश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले में जांच कार्यवाही शुरु करती, 21 जून को धनौरा ग्राम कडवे थावरी के पास भसूड़ा नाले की झोड़ी में  08 नग गौवंश मृत पड़े मिले. मृत हालत में गौवंश मिलने के मामले को लेकर हिन्दू संगठनों ने हंगामा कर कार्यवाही की मांग शुरु करी. सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रकरण शुरु कर दिया. पुलिस अधिकारियों की गई जांच में पता चला कि सिवनी में गौवंश की घटनाओ के  मास्टर मांइड वाहिद पिता वाजिद खान उम्र 28 वर्ष निवासी ग्वारी चौकी पलारी केवलारी जिला सिवनी ने नागपुर निवासी आरोपी ईसरार अंसारी से घटना के पूर्व 30000 रूपये गौवंश खरीदने हेतु पलारी में लिए थे. जिस पर आरोपी वाहिद ने अपने साथियों शादाब खान, संतोष कवरेती, रामदास उइके के साथ मिलकर घटना को अंजाम देकर गौवंश उपलब्ध कराया.

प्रकरणों में आरोपी वाहिद पिता मजिद खान उम्र 27 वर्ष निवासी ग्वारी चौकी पलारी थाना केवलारी जिला सिवनी, शादाब खान पिता इसराईल खान उम्र 27 वर्ष ग्वारी चौकी पलारी केवलारी जिला सिवनी, संतोष  पिता बृजलाल कवरेती उम्र 40 वर्ष गरघटिया धूमा, 4.रामदास पिता महेन्द्र उर्फ कारू उइके उम्र 30 वर्ष ग्राम पुतर्रा थाना धूमा जिला सिवनी, इरफान पिता फैज मोहम्मद उम्र 58 वर्ष निवासी खैरी चौकी पलारी थाना केवलारी जिला सिवनी, को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो यह तथ्य सामने आए कि अब्दुल मजीज निवासी कामठी तवेरा गाड़ी से 17 जून को इसरार अहमद के आदेश पर वसिउल्ला अब्दुल लतीफ अन्सारी निवासी मौमिनपुरा नागपुर, मोहम्म्द वकील अहमद पिता वली अहमद मौमिनपुरा नागपुर, मोईनुद्धीन पिता मोहम्मद इसराईल मौमिनपुरा नागपुर, कलंदर अन्सारी पिता मन्जूर अन्सारी मौमिनपुरा नागपुर, मुईन अन्सारी मौमिनपुरा नागपुर को लेकर आया था. पुलिस ने इन सभी पर प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी लेकिन पुलिस की पकड़े से दूर है, जिन्हे पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. पुलिस एसपी सिवनी ने फरार आरोपियों पर दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. वहीं तीन आरोपी वाहिद, शादाब खान, इरफान खान पर एनएसए की कार्रवाई की गई है. संतोष एवं रामदास के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही पृथक से की जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों से एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी जप्त की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी : इंदौर में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के थे करीबी

पूर्व बिशप पीसी सिंह का एक और कारनामा, फर्जी दस्तावेज तैयार कर डेढ़ करोड़ में बेची मिशनरी की जमीन, एमपी में 6वीं FIR, देशभर में 101..!

एमपी हाईकोर्ट ने पति के खिलाफ लगाई पत्नी की याचिका खारिज, पत्नी ने पति से शादी के बाद से संबंध नहीं बनाए

सुप्रीम कोर्ट ने एमपी सरकार पर लगाया दस हजार रुपए का जुर्माना, संविदा शिक्षक को नहीं दी नियुक्ति, दोषी अधिकारी से वसूली जाएगी कॉस्ट

एमपी: आकाशीय बिजली गिरने से 6 की मौत, जबलपुर सहित 15 जिलों में गिरा पानी, चलेगी हल्की आंधी