शुभमन गिल बने कप्तान, रियान पराग सहित 4 खिलाड़ी पहली बार टीम में, टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

शुभमन गिल बने कप्तान, रियान पराग सहित 4 खिलाड़ी पहली बार टीम में, टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

प्रेषित समय :19:37:09 PM / Mon, Jun 24th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान सोमवार को कर दिया. इस दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे. भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टी20 मैच 6 जुलाई को हरारे में खेला जाएगा. रियान पराग, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार और तुषार देशपांडे को पहली बारी टीम में मौका मिला है. इन खिलाडिय़ों को बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन का इनाम दिया है.

जिम्बाब्वे दौरे के लिए  चुनी गई भारतीय स्क्वॉड में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई और कप्तान शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल इस स्क्वॉड में अनुभवी खिलाडिय़ों में शामिल है. जुरेल ने साल की शुरुआत में टेस्ट में डेब्यू किया था.

भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 शेड्यूल

भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा 6 जुलाई से शुरू होगा. इस दिन दोनों टीमें हरारे में पहले टी20 में आमने सामने होंगी. दूसरा टी20 सात जुलाई को हरारे में ही खेला जाएगा. तीसरा मैच 10 को, चौथा 13 को जबकि पांचवां और आखिरी टी20 मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा. सभी मैच हरारे में ही खेले जाएंगे.

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

IPL : अंपायर्स से बहस करना पड़ा संजू सैमसन को महंगा, बीसीसीआई ने ठोका जुर्माना, इस बात पर हुआ विवाद

IPL : इस खिलाड़ी पर बीसीसीआई ने लगाया एक मैच का बैन, यह है बड़ी वजह

बीसीसीआई ने अचानक बुलाई आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों की बैठक, लिए जा सकते हैं अहम फैसले

बीसीसीआई बढ़ा सकती है टेस्ट क्रिकेट खेलने वालों की सैलरी, जल्द होगी पैसों की बारिश

बीसीसीआई अवॉर्ड्स का ऐलान, शमी, गिल और बुमराह बने क्रिकेटर ऑफ द ईयर

महेन्द्र सिंह धोनी को लेकर बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, जर्सी नंबर-7 होगी रिटायर