MP: राजगढ़ में एसडीएम, तहसीदार पर हमला, अवैध खनन रोकने पर माफिया ने घेरा, मूक दर्शक बनी रही पुलिस

MP: राजगढ़ में एसडीएम, तहसीदार पर हमला, अवैध खनन रोकने पर माफिया ने घेरा, मूक दर्शक बनी रही पुलिस

प्रेषित समय :19:30:58 PM / Thu, Jun 27th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, राजगढ़. एमपी के राजगढ़ में एक बार फिर खनन माफिया ने प्रशासनिक टीम व तीन थानों की पुलिस पर पथराव कर दिया. यहां तक कि रिवाल्वर तक निकाल ली. खासबात यह है कि माफिया दबंगई दिखाते हुए पोकलेन मशीन, ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए और पुलिस मूकदर्शक बनी रही.

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि करणवास क्षेत्र की दूधी नदी में अवैध उत्खनन की लगातार खबरें मिल रही थी. जिसके चलते ब्यावरा एसडीएम गीताजंलि शर्मा, नायब तहसीलदार सपना झिलोरिया सहित तीन थानों की टीम लेकर पहुंच गई. जैसे ही टीम दूधी नदी पहुंची तो माफिया ने पुलिस व प्रशासनिक टीम को घेर कर पथराव कर दिया. इस बीच पुलिस टीम ने आगे बढऩे की कोशिश की तो रिवाल्वर व बंदूक निकाल ली. जिसे देख टीम रुक गई और माफिया पोकलेन मशीन व टै्रक्टर ट्राली लेकर फरार हो गए. अधिकारियों का कहना था कि टीम ने आगे बढऩे की कोशिश की तो पथराव कर दिया, जिसके चलते तीन थानों की पुलिस भी पीछे हट गई. खबर है कि राजगढ़ में पार्वती और नेवज नदी के साथ ही जिले भर में निजी और सरकारी जमीनों पर अवैध खनन किया जा रहा है. ज्यादातर स्थानों पर प्रशासन अवैध खनन रोकने में नाकामयाब रहा. आरोप लगाए जा रहे हैं कि नेताओं के संरक्षण में अवैध खनन चल रहा है. ब्यावरा सब डिवीजन में सुठालिया के पास पार्वती नदी में सेमला पार, टोड़ी, नरसिंहगढ़ में शिवपुरा, तरेनी, सुंडीए बरोड़ी इलाके में धड़ल्ले से खनन किया जा रहा है. माफिया बेखौफ है पुलिस इन्हें रोक नहीं पा रही है. दो दिन पहले पचोर तहसील के चोमा गांव में नेवज नदी से एक जेसीबी जब्त की गई थी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा आपातकाल का संघर्ष, मीसाबंदियो को एयर एम्बुलेंस की सुविधाए, टोलनाका में छूट

JABALPUR: एमपीपीएससी की परीक्षा में बैठे 11518 स्टूडेंट, 600 शिक्षक, 4 एसडीएम जमाए रहे नजरें..!

एमपी : इंदौर में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के थे करीबी

पूर्व बिशप पीसी सिंह का एक और कारनामा, फर्जी दस्तावेज तैयार कर डेढ़ करोड़ में बेची मिशनरी की जमीन, एमपी में 6वीं FIR, देशभर में 101..!

एमपी हाईकोर्ट ने पति के खिलाफ लगाई पत्नी की याचिका खारिज, पत्नी ने पति से शादी के बाद से संबंध नहीं बनाए