मास्को. रूस की राजधानी मॉस्को में कुवैत अग्निकांड जैसा एक भीषण दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक छात्रावास की इमारत में आग लगी. इस आग की चपेट में आने से 5 लोगों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई. वहीं आनन-फानन में बिल्डिंग से कई लोगों को सुरक्षित भी बचा लिया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक मास्को के उपनगर बालाशिखा में आग लग गई जिसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है. इसी में रहने वाले 5 लोग जिंदा जल गए. रिपोर्ट के मुताबिक आग ने दो मंजिला इस इमारत को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया था. जिसकी वजह से वहां फंसे लोगों को भी सुरक्षित निकालना काफी मुश्किल काम था, हालांकि आपातकालीन सेवाओं के चलते लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया लेकिन 5 की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई.
इमारत में ज्यादातर विदेशी कामगार
इस रिपोर्ट के मुताबिक जिस बिल्डिंग में आग लगी है वहां पर ज्यादातर विदेशी नागरिक रहते हैं. जो मॉस्को में काम करते हैं. वहीं मरने वालों में विदेशी नागरिक हैं या नहीं इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रूस के दागेस्तान-माखचकाला में आतंकी हमला; 16 पुलिसकर्मियों समेत कई नागरिकों की मौत, 6 हमलावर भी ढेर
यूक्रेन के हमले में सात रूसियों की मौत से बौखलाया रूस, सेना ने वोवचंस्क शहर को चारों तरफ से घेरा
रूस ने मिसाइल हमले से फिर यूक्रेन में मचाई तबाही, चेर्निहाइव में 17 लोगों की मौत
क्रैश हुआ रूसी सेना का विमान, इंजन में आग लगने से हादसा, मारे गए सभी 15 सवार