Rail News:कटनी मुड़वारा में रुकने वाली गाडिय़ों का अब कटनी स्टेशन में दिया अस्थाई ठहराव, यह है कारण

Rail News: कटनी मुड़वारा में रुकने वाली गाडिय़ों का अब कटनी स्टेशन में दिया अस्थाई ठहराव, यह है कारण

प्रेषित समय :19:25:20 PM / Mon, Jul 1st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल के मालखेड़ी एवं महादेवखेड़ी स्टेशनों पर प्री-नॉनइंटरलॉकिंग/नॉनइंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई रेलगाडिय़ाँ मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया था. जिन रेलगाडिय़ों का कटनी मुड़वारा स्टेशन पर ठहराव था, उन रेलगाडिय़ों का मार्ग परिवर्तित किया जिसके चलते 02 मिनट का अस्थाई ठहराव कटनी स्टेशन पर देने का निर्णय लिया गया है.

इन रेलगाडिय़ाँ का कटनी मुड़वारा की जगह कटनी स्टेशन पर ठहराव रहेगा

1- प्रारंभिक तिथियाँ 05 एवं 07 जुलाई 2024 को गाड़ी संख्या 12121 जबलपुर-हजऱत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस. (02 फेरे)
2- प्रारंभिक तिथियाँ 06 एवं 08 जुलाई 2024 को गाड़ी संख्या 12122 हजऱत निजामुद्दीन-जबलपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस. (02 फेरे)
3- प्रारंभिक तिथियाँ 09 जुलाई 2024 को गाड़ी संख्या 11449 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस. (01फेरे)
4- प्रारंभिक तिथियाँ 01 जुलाई से 10 जुलाई 2024 तक गाड़ी संख्या 12185 रानी कमलापति-रीवा रीवांचल एक्सप्रेस. (10 फेरे)
5- प्रारंभिक तिथियाँ 01 जुलाई से 10 जुलाई 2024 तक गाड़ी संख्या 12186 रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस. (10 फेरे)
6- प्रारंभिक तिथियाँ 01 जुलाई से 09 जुलाई 2024 तक गाड़ी संख्या 11071 एलटीटी-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस. (9 फेरे)
7- प्रारंभिक तिथियाँ 01 जुलाई से 10 जुलाई 2024 तक गाड़ी संख्या 11072 वाराणसी-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस. (10 फेरे)
8- प्रारंभिक तिथियाँ 06 एवं 08 जुलाई 2024 को गाड़ी संख्या 12823 दुर्ग-हजऱत निजामुद्दीन एक्सप्रेस. (02 फेरे)
9- प्रारंभिक तिथियाँ 05, 07 एवं 09 जुलाई 2024 को गाड़ी संख्या 12824 हजऱत निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस. (03 फेरे)
10- प्रारंभिक तिथियाँ 01, 03, 04 एवं 05 जुलाई 2024 को गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस. (04 फेरे)
11- प्रारंभिक तिथियाँ 02, 03 एवं 04 जुलाई 2024 को गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस. (03 फेरे)

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोटा में आल इंडिया रेलवे वेलफेयर फेडरेशन की वर्किंग कमेटी की बैठक में अनेक निर्णय

रेलवे की सोसायटी में WCREU का लाल झंडा आगे, 4 सीटों पर विजयी, शेष 25 सीटां पर भी आगे

रेलवे के इंजीनियर पर सीबीआई ने कसा शिकंजा, बिल पास करवाने 39 हजार की ले रहा था रिश्वत, रंगे हाथों गिरफ्तार

वंदे भारत-गतिमान एक्सप्रेस की स्पीड होने जा रही कम? इस वजह से रेलवे ले रहा ये फैसला

रूस में बड़ा रेल हादसा: पैसेंजर ट्रेन के नौ डिब्बे पटरी से उतरे, 70 लोग घायल