#Shivaratri आज का दिनः गुरुवार, 4 जुलाई 2024, शिवरात्रि पर मिलेगा आध्यात्मिक प्रकाश!

#Shivaratri आज का दिनः गुरुवार, 4 जुलाई 2024, शिवरात्रि पर मिलेगा आध्यात्मिक प्रकाश!

प्रेषित समय :21:36:30 PM / Wed, Jul 3rd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8875863494)
* मासिक शिवरात्रि - 4 जुलाई 2024
* मासिक शिवरात्रि पूजा - 00:02 से 00:42, 5 जुलाई 2024
* कृष्ण चतुर्दशी प्रारम्भ - 05:54, 4 जुलाई 2024
* कृष्ण चतुर्दशी समाप्त - 04:57, 5 जुलाई 2024

* हर महीने में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है.
* धर्मग्रंथों में शिवरात्रि का विशेष महत्व बताया गया है तथा यह शिवोपासना का सर्वोत्तम अवसर माना जाता है.
* धर्मग्रंथों के अनुसार देवी लक्ष्मी, सरस्वती, गायत्री, सावित्री, सीता, पार्वती आदि देवियों ने शिवरात्रि व्रत किया था.
* महाशिवरात्रि की मध्य रात्रि में भगवान भोलेनाथ लिङ्ग स्वरूप प्रकट हुए थे और पहली बार शिवलिंग की पूजा भगवान श्रीविष्णु और श्रीब्रह्मा ने की थी. 
* तब से महाशिवरात्रि, भगवान भोलेनाथ के प्रकटोत्सव स्वरूप मनाया जाता है तथा श्रद्धालु प्रतिमाह मासिक शिवरात्रि का व्रत करते हैं और भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं.
* शिवरात्रि पर पूजा-व्रत से आध्यात्मिक प्रकाश की प्राप्ति होती है.
* भोलेनाथ सच्चे मन से की गई पूजा से प्रसन्न होते हैं इसलिए दिल से प्रार्थना करें...
कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्.
सदावसन्तं हृदयारविन्दे भवं भवानीसहितं नमामि..

सिद्धिविनायक पंचांग, मुंबई 4 जुलाई 2024

* सूर्योदय 05:21. सूर्यास्त 19:22
* चन्द्रोदय 04:16, (5 जुलाई 2024) चन्द्रास्त 18:17
* शक सम्वत 1946, विक्रम सम्वत 2081
* अमान्त महीना ज्येष्ठ, पूर्णिमान्त महीना आषाढ़
* वार गुरुवार, पक्ष कृष्ण, तिथि त्रयोदशी - 05:54 तक, क्षय तिथि चतुर्दशी - 04:57, (5 जुलाई 2024) तक, नक्षत्र मॄगशिरा - 03:54, (5 जुलाई 2024) तक, योग गण्ड - 07:00 तक, क्षय योग वृद्धि - 05:14, (5 जुलाई 2024) तक, करण वणिज - 05:54 तक, द्वितीय करण विष्टि - 17:23 तक, क्षय करण शकुनि - 04:57, (5 जुलाई 2024) तक
* सूर्य राशि मिथुन, चन्द्र राशि वृषभ - 15:58 तक
* राहुकाल 14:07 से 15:52
* अभिजित मुहूर्त 11:54 से 12:50
* अमृत काल 19:11 से 20:46

चौघडिय़ा- 4 जुलाई 2024
* दिन का चौघड़िया 

शुभ - 05:21 से 07:06
रोग - 07:06 से 08:52
उद्वेग - 08:52 से 10:37
चर - 10:37 से 12:22
लाभ - 12:22 से 14:07
अमृत - 14:07 से 15:52
काल - 15:52 से 17:37
शुभ - 17:37 से 19:22 
* रात्रि का चौघड़िया
अमृत - 19:22 से 20:37
चर - 20:37 से 21:52
रोग - 21:52 से 23:07
काल - 23:07 से 00:22
लाभ - 00:22 से 01:37
उद्वेग - 01:37 से 02:52
शुभ - 02:52 से 04:07
अमृत - 04:07 से 05:22
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
आज का राशिफल -
मेष राशि:- आर्थिक स्तर पर मजबूती आने की संभावना है. किसी पेशेवर मामला का समाधान आपके पक्ष में रहने वाला है. पुराने मित्रों से मुलाकात की संभावना है. जीवनसाथी के साथ पर्याप्त समय बिताने में असमर्थ साबित हो सकते हैं. स्वास्थ संतोषजनक रहेगा.

वृष राशि:- किसी भी मामले को हाथ में लेने से पहले, उसके प्रति पूर्ण रुप से संवेदनशील होना जरुरी होगा. वित्तीय मामले में कोई बङी राहत की किरण नजर आने वाली है. आपसी संबंध को लेकर यदि कोई समाधान नहीं किया या तो स्थिति और बिगङ सकती है.

मिथुन राशि:- पेशेवर स्तर पर जो कुछ चल रहा है, उसे देखने से बचें, इसका प्रतिकूल प्रभाव आपके काम पर पङ सकता है. पढाई के स्तर पर स्थिति आपके अनुकूल रहने वाली है. आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा. आप अपने अनुकूल घर में बदलाव लाने में सफल हो सकते हैं.

कर्क राशि:- परिवार का उदासीन माहौल किसी के लिए भी सहज नहीं होगा. आगे बढकर इसे बदलने का प्रयास कर सकते हैं. जल्द ही शादी के बंधने में बंधने की संभावना है. काम से अवकाश लेकर एक रोमांचक यात्रा के लिए जा सकते हैं.

सिंह राशि:- किसी के साकारात्मक रवैये के कारण आपको अपने सबसे बङे डर से जीतने में सफलता मिलेगी. आज आप किसी समाजिक समारोह में सामिल होने वाले हैं. जहां आपको अपनी अहमियत का एहसास होने वाला है. पढाई को लेकर आपकी एकाग्रता बनी रहेगी ,जिसकी वजह से आपका प्रदर्शन अच्छा रहने की उम्मीद है .

कन्या राशि:- किसी उपलब्धि को हासिल करने के लिए आज उस दिशा में कदम बढाए जाने की संभावना है. आपकी कमाई के लिए नए अवसर तलाशे जानी के संकेत हैं. स्वास्थ के स्तर पर आ रही समस्या अब दूर होती नजर आ रही है. आपके दिलो दिमाग पर प्यार छाया रहने वाला है.

तुला राशि:- कार्यस्थल पर किसी नी परियोजना में जिम्मेदारी दी जाने की संभावना है. लोगों से मिलने जुलने और अपना नेटवर्क बढाने में व्यस्त रहने वाले हैं. आमदनी में बढोतरी की उम्मीद है. पढाई में अपना लक्ष्य तय कर उस पर अमल करने का प्रयास कर सकते हैं.

वृश्चिक राशि:- व्यापारियों की आमदनी में बढोतरी होने की उम्मीद है. आर्थिक परेशानियां दूर होंगी.पढाई के मामले में कोई आपकी तारीफ करने वाला है. जीवनशैली से जुङी समस्या को लेकर सावधान रहने की जरुरत है .

धनु राशि:- पेशेवर स्तर पर किसी काम में आगे बढने से पहले उसके परिणाम पर भली प्रकार से विचार कर लेना सही रहेगा. आपमें से कुछ लोगगों को पदोन्नति मिलने की संभावना है. शादीयोग्य लोगों के लिए जीवनसाथी की तलाश पूरी होने की संभावना है.

मकर राशि:- प्रेम संबंध में पङे लोग आजका दिन खास बनाने का प्रयत्न कर सकते हैं. कार्यस्थल पर आज काम का बोझ ज्यादा रहने के संकेत हैं, लेकिन आप उसका सामना करने में सक्षम रहेंगे. स्वास्थ के प्रति सजग रहने के कारण खान पान का विशेष ध्यान रख सकते हैं.

कुम्भ राशि:- आज जीवनसाथी के साथ खूबसूरत दिन बिताने आप कहीं जा सकते हैं. आज अन्य कामों की तुलना में शॉपिंग को ज्यादा अहमियत दिए जाने की संभावना है, लेकिन सभी काम के बीच सामंजस्य बनाकर रखना सही होगा. किसी जरुरी काम को पूरा होने में अनुमान से ज्यादा समय लगने की संभावना है.

मीन राशि:- आज आपको किसी अप्रत्याशित मेहमान का स्वागत करना पङ सकता है. आर्थिक स्तर पर थोङा नियंत्रण रखने की आवशायकता है. प्रेमी के मूडिनेस के कारण आज आपका रोमांटिक प्लान खराब हो सकता है.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बच्चों के दांत आने के ज्योतिषीय पक्ष

शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए 10 ज्योतिष उपाय

जानिये शरीर से जुड़े ज्योतिष के कुछ रोचक तथ्य

ज्योतिष में जन्मकुंडली के आठवें शनि से लोग क्यों डरते हैं?

जन्म कुंडली मे डाक्टर बनने के ज्योतिष के कुछ योग