WCREU न्यू पेंशन योजना को हटाकर, पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग को लेकर 12 जुलाई को करेगी आंदोलन

WCREU न्यू पेंशन योजना को हटाकर, पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग को लेकर 12 जुलाई को करेगी आंदोलन

प्रेषित समय :16:20:37 PM / Wed, Jul 10th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. न्यू पेंशन स्कीम को हटाकर उसकी जगह पुन: पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) ने इस मामले को लेकर आर पार के संघर्ष का निर्णय लिया है. जिसके तहत आगामी 12 जुलाई शुक्रवार को पूरे पमरे में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.

डबलूसीआरईयू द्वारा एनपीएस हटाने और ओपीएस की बहाली के लिए लगातार आंदोलन करता आ रहा है, किंतु केंद्र सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है. जिसे देखते हुए अब आरपार के संघर्ष का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत आगामी 12 जुलाई को पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय, तीनों रेल मंडलों, कोटा, जबलपुर व भोपाल के समस्त शाखा मुख्यालयों पर विशाल विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.

ओपीएस बहाली तक जारी रहेगा आंदोलन -काम. गालव

इस संबंध में डबलूसीआरईयू के  महामंत्री काम. मुकेश गालव ने कहा कि एनपीएस हटाकर ओपीएस लागू करने की मांग अब एक जन आंदोलन का रूप ले चुकी है. श्री गालव ने कहा कि पूरी जिंदगी कर्मचारी जी-जान से अपना गोल्डन टाइम नौकरी में देकर देश की उन्नति में अपना पूरा योगदान देता है, लेकिन जब वह रिटायर होता है तो उसे अपना बुढ़ापा व्यतीत करने के लिए एक सम्मानजनक आर्थिक संबल यानी पेंशन भी नहीं होगा, ऐसे में वह अपना जीवन कैसे व्यतीत करेगा, यह काफी गंभीर मामला है. इसीलिए एआईआरएफ, डबलूसीआरईयू ने ओपीएस बहाली को एक जन आंदोलन बना दिया है और यह आंदोलन तक तब चलेगा, जब तक कि एनपीएस की विदाई नहीं हो जाती.

आंदोलन को सफल बनाने की इन्होंने की अपील

एनपीएस के खिलाफ आंदोलन को सफल बनाने की अपील यूनियन महामंत्री मुकेश गालव, अध्यक्ष टीके गौतम, कार्यकारी अध्यक्ष बीएन शुक्ला, कोषाध्यक्ष इरशाद खान, उपाध्यक्ष कपिलदेव यादव, नवीन तिवारी, हेमंत राठौर, मंडल अध्यक्ष भोपाल आरके यादव, मंडल अध्यक्ष कोटा लोकेेंद्र मीणा, सहायक महामंत्री पीआर मिश्रा, रोमेश मिश्रा, मनीष यादव, अरुण सिंह, अमित सिंह, मनीष भगत, नरेश मालव के अलावा मनीष मीणा, गुलाब वर्मा, मनीष शर्मा, ज्ञान दीक्षित, रजनी सिंह सेेंगर, अल्पना शुक्ला, आसिफ अहमद, नितिन श्रीवास, ओम प्रकाश मिश्रा, आशीष कटारा, संदीप यादव, सुल्तान जहां, आरती यादव व पुष्पा द्विेदी ने करते हुए कहा है कि आंदोलन में ही शक्ति है, कर्मचारी अपनी शक्ति का पूरी ताकत से प्रदर्शन करें, ताकि सरकार को उनकी मांगों को गंभीरता से लेने बाध्य होना पड़े.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

डबलूसीआरईयू-रेल अधिकारियों के बीच खेला गया सद्भभावना मैच, आफीसर्स ने बाजी मारी

कोटा ब्लड बैंक सोसायटी ने रक्तदाता सम्मान समारोह में डबलूसीआरईयू महामंत्री का. मुकेश गालव हुए सम्मानित

डबलूसीआरईयू का रनिंग कर्मचारियों की समस्या निवारण शिविर में कर्मचारियों ने बताई समस्याएं

डबलूसीआरईयू का खेल महोत्सव: क्रिकेट मैच के फाइनल में इंजीनियरिंग वारियर्स ने एसएंडटी को रोमांचक मैच में हराया

कोटा में डबलूसीआरईयू कर रहा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, आज यह टीमें जीती