डबलूसीआरईयू का खेल महोत्सव: क्रिकेट मैच के फाइनल में इंजीनियरिंग वारियर्स ने एसएंडटी को रोमांचक मैच में हराया

डबलूसीआरईयू का खेल महोत्सव: क्रिकेट मैच के फाइनल में इंजीनियरिंग वारियर्स ने एसएंडटी को रोमांचक मैच में हराया

प्रेषित समय :20:15:32 PM / Sat, Mar 9th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

कोटा. स्व उमरावमल पुरोहित की 10 वीं पुण्य स्मृति में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन द्वारा आयोजित खेल महोत्सव में आज क्रिकेट का फाइनल मैच रेल स्टेडियम मे खेले गया.

प्रेस सचिव राजेश गौतम एवं संयोजक शेख जफर मोहम्मद ने बताया कि आज दर्शकों को बहुत ही उतार चढ़ाव भरा रोचक मुकाबला देखने को मिला. इस बहुत ही रोचक मुकाबले मे पहले खेलते हुए इंजीनियरिंग वारियर्स इलेवन ने 6 विकेट पर 167 रन बनाये. जिसमें बल्लेबाज विजय 51 बॉल 76 रन एव शकील की विस्फोट बल्लेबाजी 24 बॉल पर 39 रन का योगदान रहा.

जवाब में एसएण्डटी स्पार्टन की टीम ओवर टू ओवर बल्लेबाज अनुभव के 37 बॉल 71 रन तथा जीतू गुर्जर के 38 रन 31 बॉल की बदौलत जीत की तरफ आसानी से बढ रही थी, परन्तु विजय की घातक गेंदबाजी 4 ओवर 18 रन 3 विकेट तथा अमित की कसी हुई गेंदबाजी 3 ओवर मे 16 रन व एक विकेट के कारण 5 विकेट पर 162 रन ही बना सकी तथा प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला इंजीनियरिंग वॉरियर्स ने 5 रन से जीत लिया.  विजय को 76  रन व 3 विकिट के लिये फाईनल का मैन ऑफ द मैच चुना गया.

इससे पूर्व समापन समारोह मे मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी, विशिष्ठ अतिथि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष जे आर भौंसले, अतिथि  महामंत्री मुकेश गालव, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुप्रकाश का शॉल, स्वाफा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर संयोजक शेख जफर मोहम्मद, कोषाध्यक्ष इरशाद खान, सहायक महामंत्री नरेश मालव द्वारा स्वागत किया गया.

रंगारंग कार्यक्रम में शानदार आर्केस्ट्रा की धुन पर झूमते हुए दर्शकों व आतिशबाजी के साथ विजेता इंजीनियरिंग वॉरियर्स के कप्तान कलाम को आयोजक वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे  एम्पलाईज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव व जे आर भोंसले ने चमचमाती ट्रॉफी भेंट की तथा प्रतियोगिता के रस्साकशी, दौड़ एवं अन्य खेलकूद के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता का मैन ऑफ द सीरिज का पुरुष्कार  मोहसिन को दिया गया.

समापन समारोह का संचालन राजकुमार सरसिया ने किया तथा अन्त मे प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर व सहायक महामंत्री नरेश मालव ने अतिथियों, उपस्थित दर्शकों एवं खिलाडिय़ों का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर ओ बी सी एसोशिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव, सचिव रामगोपाल यादव, महिला चेयरपर्सन अल्पना शुक्ला, ज्ञान दीक्षित, उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, संजय अहीरवार, जयपुर बैंक के पूर्व डायरेक्टर एम एस बग्गा विशेष रूप से उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

'मैडम वेब' के बाद डकोटा ने सुपरहीरो फिल्मों से की तौबा

कोटा में डबलूसीआरईयू कर रहा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, आज यह टीमें जीती

कोटा: कर्मचारी हित निधि समिति की बैठक सम्पन्न-रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के लिए हुए कई कल्याणकारी निर्णय

कोटा: कॉम उमरावमल पुरोहित की स्मृति में डबलूसीआरईयू का खेल महोत्सव 3 मार्च से प्रारंभ

WCREU: रनिंग स्टाफ का लीडरशीप डेवलपमेंट कार्यक्रम एवं संरक्षा संवाद कोटा में 20 फरवरी को होगा आयोजित