अब छत्तीसगढ़ से सीधे जुड़ जाएगा अयोध्या, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात

अब छत्तीसगढ़ से सीधे जुड़ जाएगा अयोध्या, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात

प्रेषित समय :20:54:37 PM / Thu, Jul 18th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

दिल्ली. छत्तीसगढ़ से आस्था स्पेशल ट्रेन चलने के बाद अब अयोध्या को सड़क मार्ग से भी जोडऩे की तैयारी शुरू हो गई है. इसे लेकर राज्य सरकार ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को नए नेशनल हाईवे के लिए प्रस्ताव दिया है. इसके साथ ही केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत 1383 करोड़ के 13 कार्यों के प्रस्ताव मंत्रालय को भेजे गए हैं.

छत्तीसगढ़ के सीएम सीएम विष्णुदेव साय ने दिल्ली दौरे के दौरान आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनके निवास पर मुलाकात की. इस दौरान राज्य में चल रही सड़क परियोजनाओंए आदिवासी क्षेत्रों और अयोध्या तक सीधी कनेक्टिविटी बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य के सामाजिक, आर्थिक उन्नति व सुदूर आदिवासी क्षेत्रों को मुख्य मार्गों से जोडऩे के लिए नए राष्ट्रीय राजमार्ग का प्रस्ताव रखा. साथ ही कुछ मार्गों को नेशनल हाईवे का दर्जा दिए जाने व नए हाईवे बनाने पर भी बात की गई. जिससे प्रदेश की कनेक्टिविटी अन्य जगहों से मजबूत हो सके. इसे भी राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का आग्रह किया गया है. यह कुल 482 किमी लंबा राज्य के कुल 6 नेशनल हाईवे और 5 जिला मुख्यालय को जोडऩे वाला महत्वपूर्ण मार्ग है. यह सड़क बनने से बस्तर का नक्सल प्रभावित क्षेत्र मुख्य मार्ग से जुड़ेगा और नक्सल गतिविधियों में कमी आएगी. सीएम श्री साय ने राज्य में सड़क परिवहन को और अधिक सुलभ व सुविधाजनक बनाने के लिए नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का प्रस्ताव रखा है. इस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया किए रायपुर में नवंबर में इंडियन रोड कांग्रेस का 83वां वार्षिक अधिवेशन होने वाला है. इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री को आमंत्रण दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में 5 बैगा आदिवासियों की मौत, मचा हंगामा, पूर्व सीएम बघेल पीड़ितों के परिवार से मिलने पहुंचे

छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 17 जिलों में सामान्य से कम बारिश

छत्तीसगढ़ का अग्निवीर जयपुर से लापता, अधिकारियों ने परिजनों से कहा दीवार फांदकर भाग गया, नहीं मिलेगी डिटेल

छत्तीसगढ़ : कुआं में लकड़ी निकालने उतरा युवक, बचाने में पिता और 2 बेटों समेत 5 की मौत

छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी, पांच नक्सली मुठभेड़ में मारे गये