माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप, दुनिया भर में तकनीकी समस्याएं आयीं, फ्लाइट्स कैंसिल, कंप्यूटर-लैपटॉप बंद

माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप, दुनिया भर में तकनीकी समस्याएं आयीं, फ्लाइट्स कैंसिल, कंप्यूटर-लैपटॉप बंद

प्रेषित समय :15:20:12 PM / Fri, Jul 19th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

मुंबई. दुनियाभर में तमाम लोगों के विंडोज सिस्टम पर ब्लू स्क्रीन की परेशानी आ रही है. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप होने की वजह से दुनियाभर में यह तकनीकी समस्या सामने आई. माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प की क्लाउड सर्विसेज में तकनीकी समस्या के चलते शुक्रवार को भारत सहित दुनिया भर में बड़े पैमाने पर उड़ानें प्रभावित हुईं. कुछ फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा तो कुछ फ्लाइट डिले हुईं.

माइक्रोसॉफ्ट के एज्योर क्लाउड और माइक्रोसॉफ्ट 365 सर्विसेज में परेशानी आई है. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा, हम इस मुद्दे से अवगत हैं और हमने कई टीमों को इसे सुलझाने के लिए शामिल किया है. हमने इसके कारण का पता लगा लिया है. अकासा एयरलाइंस ने बताया कि उसकी कुछ ऑनलाइन सर्विसेज मुंबई और दिल्ली एयरपोर्ट पर अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेंगी. बुकिंग, चेक-इन सर्विसेज सहित हमारी कुछ ऑनलाइन सेवाएं अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेंगी.

रिपोट्र्स के अनुसार इस गड़बड़ी से अमेरिका और आस्ट्रेलिया में भी बैंक और सरकारी दफ्तर में कंप्यूटर और लैपटॉप बंद हो गए. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस गड़बड़ी को लेकर अपने एकाउंट से कई पोस्ट भी किए. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि हमारे सिस्टम पर एकाएक एक मैसेज लिखा हुआ फ्लैश हुआ. इस मैसेज में लिखा हुआ था कि ऐसा लगता है कि विंडोज़ ठीक से लोड नहीं हुआ. यदि आप चाहें तो सिस्टम को रीस्टार्ट कर फिर से ट्राई कर सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

किसान संगठनों की शंभू बॉर्डर पर मीटिंग, दिल्ली कूच के लिए तैयार करेंगे अगली रणनीति

दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा फैसला, रिकी पोंटिंग को कोचिंग पद से हटाया

MP: भोपाल के युवक उत्तराखंड में गिरफ्तार, केमिकल डिवाइस मिली, करोड़ों रुपए में होना थी डील, दिल्ली-यूपी के भी 3 संदिग्ध पकड़े गए

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल को दी दिल्ली के एलजी जैसी पावर

सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाला में मिली जमानत, आप ने कहा- सत्यमेव जयते