JABALPUR: प्रेमसागर क्षेत्र में घर पर गिरी चट्टान, मची चीख-पुकार, भगदड़

JABALPUR: प्रेमसागर क्षेत्र में घर पर गिरी चट्टान, मची चीख-पुकार, भगदड़

प्रेषित समय :16:29:57 PM / Tue, Jul 23rd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित प्रेमसागर हनुमानताल क्षेत्र में बीती रात उस वक्त भगदड़ व अफरातफरी मच गई. एक चट्टान भरभराकर घर पर गिर गई. घर के अंदर सो रहे परिवार के लोग जान बचाकर बाहर आ गए, हादसे में गृहस्थी का सारा सामान खबरा हो गया. यहां तक कि आसपास के लोग भी घरों से बाहर आ गए. हादसे में एक बच्ची को चोट आई है, जिसका उपचार कराया गया.

बताया गया है कि प्रेमसागर हनुमानताल के पहाड़ी क्षेत्र में मकान बनाकर रहे एक परिवार में रात 11 बजे के लगभग चीख पुकार मच गई, जब 20 फीट ऊपर से एक चट्टान घर की छत पर आ गिरी. चट्टान गिरने की आवाज सुनकर दूसरे कमरे में सो रहे लोगों को ऐसा लगा जैसे भूकम्प आ गया हो. सभी लोग जान बचाकर बाहर आए तो देखा कि कमरे की टूट गई है, गृहस्थी का सामान मलबे में तब्दील हो चुका है. शोर सुनकर आसपास के लोग भी घरों से बाहर आ गए थे. परिजनों का कहना है कि दुर्घटना में घर के तीनों कमरे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके है, सारा सामान खराब हो गया है. रात 12 बजे हुए घटनाक्रम की खबर मिलने के बाद आज सुबह नगर निगम की टीम पहुंच गई. जिन्होने चट्टान को घर से अलग किया. नगर निगम कर्मियों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्र में घर बनाकर रहने वालों के लिए बारिश के मौसम में इस तरह की दुर्घटनाएं होने की खतरा बना रहता है. हालांकि प्रेमसागर क्षेत्र में हुए हादसे में एक बच्ची को मामूली चोटें आई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में खुलेगी नई इंडस्ट्रीज, जबलपुर में बनेगा रेडीमेड टेक्सटाइल स्किल सेंटर, छिंदवाड़ा को भी मिले 15 नए प्रोजेक्ट

होम्योपैथी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए जबलपुर की डॉ. आंचल सिंह को दुबई में मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 20 को, पीडबलूडी मंत्री बोले-यह दिन होगा ऐतिहासिक, 100 भूमि पूजन भी होंगे

MP: जबलपुर में हाइवा से टकराया ट्रक, ड्राइवर-कंडक्टर जिंदा जले, शवों की नहीं हो सकी पहचान

जबलपुर रेल मंडल में श्री शशांक गुप्ता ने मंडल वाणिज्य प्रबंधक का पदभार संभाला