मुंबई. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 26 जुलाई को शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने मिली. निफ्टी ने 24,861 का ऑल टाइम हाई बनाया और 428 अंक की तेजी के साथ 24,834 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 1292 अंक की तेजी के साथ 81,332 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और 3 में गिरावट देखने को मिली. निफ्टी के 50 शेयरों में से 47 में तेजी और 3 में गिरावट रही.
एनएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी रही. मेटल सेक्टर सबसे ज्यादा 3.01त्न की तेजी रही. वहीं, हेल्थकेयर में 2.73 प्रतिशत, आईटी सेक्टर में 2.30 प्रतिशत, फार्मा में 2.36 प्रतिशत, मीडिया सेक्टर में 1.68 प्रतिशत और रियल्टी सेक्टर में 1.15 प्रतिशत की तेजी रही.
1,197 रुपए के ऑल टाइम पर पहुंचा एलआईसी का शेयर
लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी एलआईसी का शेयर आज 1,197 रुपए के ऑल टाइम पर पहुंचा. दिनभर कारोबार करने के बाद शेयर 29.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,190 पर बंद हुआ. इससे पहले 9 फरवरी 2024 को यह शेयर 1175 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था. पिछले 5 दिन में शेयर ने 5.73 प्रतिशत, एक महीने में 18.39 प्रतिशत, 6 महीने में 29.49 प्रतिशत और एक साल में 88.80 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं, इस साल की बात करें (1 जनवरी से अब तक) तो एलआईसी का शेयर 38.06 प्रतिशत चढ़ा है.
कल गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
इससे पहले कल यानी 25 जुलाई को शेयर बाजार में गिरावट और फिर रिकवरी देखने को मिली थी. सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 562 अंक रिकवर होकर 109 अंक की गिरावट के साथ 80,039 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 196 अंक की रिकवरी देखने को मिली, ये 7 अंक की गिरावट के साथ 24,406 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 में तेजी रही. वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 25 में गिरावट और 25 में तेजी रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP: रीवा के मनगवां में कारोबारी को गोली मारकर 50 हजार रुपए की लूट..!
JABALPUR: सराफा कारोबारी के 32.50 लाख रुपए सोने के जेवर हड़पे, फिनिशिंग करने लेकर गया था दुकानदार..!
भारत के सबसे अमीर कारोबारी बने अडाणी, 9.26 लाख करोड़ की नेटवर्थ के साथ अंबानी को पछाड़ा
रायपुर से लारेंस विश्नोई और अमन साहू गैंग के चार शूटर गिरफ्तार, कारोबारी की हत्या करने पहुंचे थे
उत्तरप्रदेश : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 60 करोड़ बरामद