पश्चिम मध्य रेलवे में जुलाई माह में मुख्यालय के 04 अधिकारियों सहित पमरे के 183 रेलकर्मी सेवानिवृत्त हुए

पश्चिम मध्य रेलवे में जुलाई माह में मुख्यालय के 04 अधिकारियों सहित पमरे के 183 रेलकर्मी सेवानिवृत्त हुए

प्रेषित समय :18:51:40 PM / Wed, Jul 31st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. जुलाई माह के अंतिम कार्य दिवस में पश्चिम मध्य रेल के मुख्यालय में कार्यरत चार अधिकारियों और तीन कर्मचारियों सहित जबलपुर, भोपाल, कोटा मण्डलों एवं दोनों कारखानों में मिलाकर कुल 183 रेलकर्मी बुधवार 31 जुलाई 2024 को सेवानिवृत्त हुए.

पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय में माह के अंतिम कार्य दिवस 31 जुलाई 2024 को मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री रविन्द्र श्रीवास्तव, मुख्य यातायात योजना प्रबंधक श्री सुवीर श्रीवास्तव, उप मुख्य इंजीनियर श्री संजय कुमार निगम एवं उप वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी श्री महेश कुमार सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री आर. एस. सक्सेना ने उपस्थित सेवानिवृत्ति अधिकारियों को संबंधित दस्तावेज एवं गोल्ड प्लेटेड सिलवर मेडल प्रदान किये। इसके साथ ही लेखा विभाग के वरिष्ठ चल लेखा निरीक्षक श्रो आशीष कुमार श्रीवास्तव, मुख्य कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक मालवीय एवं सामान्य सहायक श्री जानकी प्रसाद को भी सेवानिवृत्ति संबंधित दस्तावेज एवं गोल्ड प्लेटेड सिलवर मेडल प्रदान किये। सेवानिवृत्ति पर रेल प्रशासन की ओर से स्वस्थ, सुखी और समृद्ध जीवन के लिए शुभकामनायें दी गई। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य क्रमिक अधिकारी श्री प्रभात, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री ओमप्रकाश, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री गुरुविंदर मोहन सिंह, प्रधान वित्त सलाहकार सुश्री मनजीत कौर, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री आशुतोष, मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) श्री दीपक कुमार गुप्ता, एवं उप मुख्य कार्मिक अधिकारी सुश्री पूर्णिमा जैन  सहित अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

बुधवार को सेवानिवृत होने वालों में मुख्यालय में 04 अधिकारियों एवं 03 रेल कर्मचारियों, जबलपुर मंडल में 40 रेल कर्मियों एवं जबलपुर निर्माण विभाग में 01 रेलकर्मी, भोपाल मण्डल में 52 रेल कर्मचारियों, भोपाल कारखाना में 15 रेल कर्मचारियों, भोपाल निर्माण में 02 रेल कर्मचारियों, कोटा मण्डल में 55 रेल कर्मचारियों, कोटा निर्माण में 03 रेल कर्मचारियों एवं कोटा कारखाना में 08 रेल कर्मचारियों सहित पमरे पर कुल 183 रेल कर्मियों की सेवानिवृत्ति हुई। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे सभी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा उनकी सेवानिवृत्ति पर रेल प्रशासन के द्वारा शुभकामनाए दी गईं।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

WCREU ने सागर रेलवे स्टेशन पर दिया अनिश्चितकालीन धरना, कर्मचारी विरोधी नीति, अफसरशाही से हैं आक्रोशित

पुणे-दानापुर ट्रेन के एसी कोच में जबलपुर से ट्रेन छूटते ही महिला ने दिया बच्चे को जन्म, फैमिली ने रेलवे को किया थैंक्स

बजट में रेलवे: रेल मंत्री ने आम यात्रियों और युवाओं को दी ये बड़ी खुशखबरी, 39000 रेलवे जॉब का लेकर बना कैलेंडर

Jabalpur: रेलवे के सीडीओएम की मनमानी, गलती करे कोई, सजा भुगते कोई, भड़की WCREU, करेंगे आंदोलन

ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते से 7 सालों में बचाए गए 84119 बच्चे, रेलवे की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, आरपीएफ की तारीफ

जबलपुर : रेलवे ने गंदगी के विरुद्ध जारी जंग में 500 से अधिक यात्रियों को पकड़कर पेनल्टी वसूली