MP: कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल अधिकारियों पर भड़के, क्या मजाक बनाकर रखा है, हम भी केन्द्र सरकार में रहकर आए है ज्ञान मत दो हमको..!

MP: कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल अधिकारियों पर भड़के, क्या मजाक बनाकर रखा है, हम भी केन्द्र सरकार में रहकर आए है ज्ञान मत दो हमको..!

प्रेषित समय :20:06:29 PM / Thu, Aug 1st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी की मोहन सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने इंदौर में आयोजित क्षेत्रीय कर्मचारी राज्य बीमा की रीजनल बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान सेवाओं में लापरवाही नजर आने पर वे आगबबूला हो गए. उन्होने अध्ािकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि क्या मज़ाक लगा रखा है, हम भी भारत सरकार से आए हुए हैं. हमको ज्ञान मत बताओ. अगली बार ऐसा नहीं होना चाहिए.

कैबिनेट मंत्री यहां तक नहीं रुके उन्होने कहा कि ऐसा डराकर चलाओगे क्या, यह सब ठीक नहीं है. वे उस वक्त नाराज हुए है जब श्रमिकों को अस्पताल व डिस्पेंसरी में मिलने वाली सेवाओं में लापरवाही की शिकायत सामने आई थी. साथ ही निर्माण में देरी का मामला भी उठा तो अधिकारियों की दलील पर मंत्री पटेल नाराज हो गए. कार्यो की समीक्षा के दौरान जब निर्माण की गुणवत्ता के साथ श्रमिकों को इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाओं में कोताही की बात उठी. इस पर उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि ऐसे मामलों में तत्काल एक्शन लें, कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

उन्होंने कहा कि नए अस्पताल व डिस्पेंसरीज चिह्नित करने में यह ध्यान रखें कि शहर के पास हो ताकि सेवाएं ठीक से मिले. मंत्री पटेल ने बताया कि आज राज्य कर्मचारी बीमा निगम की क्षेत्रीय समिति की बैठक में जबलपुर और मंडीदीप में 100-100 बिस्तर, सतना में 30 बिस्तर के अस्पताल खोलने का निर्णय लिया है. दोनों जिलों में ज़मीन चिह्नित कर ली गई हैं. साथ ही नागदा में 100 बिस्तर के अस्पताल का अधिग्रहण किया जाएगा. मंत्री पटेल ने एक दिन पहले भी पंचायत सचिव प्रशिक्षण केन्द्र राऊ का निरीक्षण कर सुधार के निर्देश दिए थे. व्यवस्थाओं में कमियां पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी. मंत्री पटेल ने पंचायत सचिव प्रशिक्षण केन्द्र राऊ में अत्याधुनिक सुविधाएं नहीं होने, प्रशिक्षण कमरों में सीलन और परिसर में अस्वच्छता होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए मौके पर उपस्थित केंन्द्र की प्रभारी उपायुक्त विकास यशोधरा कनेश को व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द सुधारने के लिए कहा था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इंदौर नगर निगम और क्लीन एयर कैटलिस्ट का 31 जुलाई को लॉन्च करेंगे Indore Clean Air Coalition

MP : बस-ट्रक में भीषण भिड़ंत, दो की मौत, 14 यात्री घायल, जबलपुर से इंदौर जा रही थी बस..!

इंदौर नगर निगम ने निगरानी स्टेशन बढ़ा कर बेहतर बनाया एयर क्वालिटी मैनेजमेंट

#CourtNews इधर- इंदौर में पौधरोपण का वर्ल्ड रिकॉर्ड, उधर- हजारों पेड़ों की अवैध कटाई!

MP: इंदौर में एक दिन में लगाए गए 11 लाख पौधे, गृहमंत्री अमित शाह ने भी किया पौधारोपण, 55 पीएम कालेज ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत