नई दिल्ली. भारतीय महिला बॉक्सर निकहत जरीन का पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने का सपना टूट गया है. निकहत को प्री क्वार्टर फाइनल मैच में एशियाई गोल्ड मेडलिस्ट चीन की वू यू ने हराकर उन्हें पेरिस ओलंपिक से बाहर कर दिया. हार के बाद निकहत इमोशनल हो गईं. हालांकि वह अपनी आंसूओं को बमुश्किल रोक पाईं. निकहत ने इस मैच को अपने नाम करने के लिए पिछले 48 घंटे से कई उपाय किए थे लेकिन वो सब धरे के धरे रह गए. हालांकि हार के बाद उन्होंने मजबूत वापसी की उम्मीद जताई. निकहत ने कहा कि पिछले दो दिनों से वह खाना तो दूर पानी भी नहीं पी पायीं थीं.
भारत की सबसे मजबूत पदक संभावनाओं में से एक मानी जा रही निकहत जरीन (Nikhat Zareen) को नॉर्थ पेरिस एरेना में शीर्ष वरीयता प्राप्त चीनी मुक्केबाज ने 5-0 से हराया. निकहत ने कम से कम पांच बार कहा, ‘मैं मजबूत वापसी करूंगी.’ दो बार की विश्व चैंपियन निकहत ने खाली पेट ट्रेनिंग की. प्री क्वार्टर फाइनल से एक रात पहले वह सो नहीं पाईं. और एशियाई खेलों की मौजूदा स्वर्ण पदक विजेता यू के खिलाफ होने वाले मैच के बारे में सोचती रही जो फ्लाइवेट (52 किग्रा) में 2023 की विश्व चैंपियन भी हैं
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Motorola ने लॉन्च किया मिलिट्री-ग्रेड सेफ्टी वाला सबसे पतला फोन
हिजबुल्लाह ने इजराइल पर दर्जनों रॉकेट दागे, IDF ने लेबनान में किया हमला
अतीक-अशरफ हत्याकांड में पुलिस को क्लीन चिट, आयोग ने कहा- कोई लापरवाही नहीं हुई
केरल से केदारनाथ तक बारिश से तबाही, वायनाड भूस्खलन में अब तक 293 मौतें