WCREU के नेतृत्व में रेलवे के S&T, ऑपरेटिंग, टिकिट चैकिंग एवं कॉमर्शियल स्टाफ ने निकाली रैली, डीआरएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

WCREU के नेतृत्व में रेलवे के S&T, ऑपरेटिंग, टिकिट चैकिंग एवं कॉमर्शियल स्टाफ ने निकाली रैली, डीआरएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

प्रेषित समय :19:43:56 PM / Fri, Aug 2nd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

कोटा. पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में अपनी लंबित मांगों के निस्तारण में हो रही अनावश्यक देरी के खिलाफ मंडल में कार्यरत सिग्नल एंड टेलीकॉम, ऑपरेटिंग, टिकट चेकिंग एवं कमर्शियल स्टाफ के कर्मचारियों ने वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर रैली निकाल कर विशाल विरोध प्रदर्शन किया.

यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि सिग्नल एवं टेलीकॉम, ऑपरेटिंग, टिकट चेकिंग एवं कमर्शियल स्टाफ की लंबित मांगों के निस्तारण के लिये यूनियन लगातार पत्राचार कर रही है लेकिन प्रशासन द्वारा मांगों के निस्तारण में हो रही देरी से इस विभाग के कर्मचारियों में रोष व्याप्त था. यूनियन ने 25 सूत्रीय मांगपत्र के द्वारा सिग्नल एवं टेलीकॉम तथा 32 सूत्रीय मांगपत्र के द्वारा ऑपरेटिंग, टिकट चेकिंग एवं कमर्शियल स्टाफ की समस्याओं एवं मांगों को प्रशासन के समक्ष रखकर निराकरण की मांग की, लेकिन निराकरण में हो रही देरी के फलस्वरूप आक्रोशित कर्मचारी आज लाल झंडे के तले रैली के रूप में यूनियन कार्यालय से विशाल संख्या में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंचे एवं आम सभा आयोजित की एवं आम सभा को एआईआरएफ की जोनल सचिव चम्पा वर्मा, यूनियन के जोनल कोषाध्यक्ष इरशाद खान, सहायक महामंत्री नरेश मालव, मंडल अध्यक्ष लोकेन्द्र मीणा, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष अजय शर्मा, सहायक मंडल सचिव बी.एन.शर्मा, उपाध्यक्ष संजय अहिरवार, प्रदीप शर्मा, संगठन सचिव एम.एस.बग्गा, राजमल शर्मा ने संबोधित करते हुए मंडल प्रशासन को आगाह किया कि समयबद्ध रूप से यूनियन द्वारा बताई गई समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो यूनियन के नेतृत्व में रेल कर्मचारी और उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगें. सभा का संचालन सहायक महामंत्री नरेश मालव ने किया.

इससे पूर्व वरि.मंडल सिग्नल एवं दूर संचार अभियंता तथा सहायक कार्मिक अधिकारी के साथ यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को चर्चा के लिये आमंत्रित किया गया, जिसमें कोषाध्यक्ष इरशाद खान एवं सहायक महामंत्री नरेश मालव के साथ सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग के मोहित वैष्णव, रवि शर्मा, के.के.शर्मा, संजीवमणी, गिरधारी, सतीश चतुर्वेदी एवं रफीक ने बिन्दुवार इस विभाग की समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर दोनों अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षरयुक्त समाधान प्रशासन की ओर से स्वीकार कर जारी किया गया. जिसमें सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग की कई मांगों का त्वरित निस्तारण हुआ, जिसमें सभी कार्यालयों में डेजर्ट कूलर लगाने, एलआर/आरजी स्टाफ को एक ही दिन दूसरे स्टेशन पर हाल्ट कराने, इमरजेंसी में फेल्योर अटेंड करने के बाद मुख्यालय पहुंचने तक के समय के बराबर सीआर या ओवर टाईम देने, पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ करने, रिक्त पदों को भरने,ईएसएम को टेबलेट प्रदान करने, रेनकोट/पानी की बोटल, विंटर जैकेट समयबद्ध सीमा में प्रदान करने, सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग को पर्याप्त संख्या में आवास एवं ऑफिसों के लिपिक प्रदान करने, सैल अलाउंस देने, ड्रेस अलाउंस बढ़ाने, रिस्क एंड हार्डशिप एलाउंस की अनुशंसा करने, विभाग में एलडीसीई पूर्ण करवाने तथा इस विभाग की महिलओं हेतु मूलभूत सुविधायें प्रदान करने पर प्रशासन द्वारा लिखित पत्र जारी किया गया. अपनी मांगों के त्वरित निस्तारण पर सिग्नल एवं टेलीकॉम स्टाफ ने प्रदर्शन के दौरान जोरदार नारों के साथ हर्ष व्यक्त किया.

आज प्रदर्शन के दौरान यूनियन प्रतिनिधि मंडल ने वरि.मंडल कार्मिक अधिकारी को ज्ञापन देकर ऑपरेटिंग एवं कमर्शियल तथा टिकट चेकिंग स्टाफ की समस्याओं से अवगत कराया. मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र मीणा, जोनल कोषाध्यक्ष इरशाद खान तथा कार्यकारी अध्यक्ष अजय शर्मा के नेतृत्व में यूनियन के प्रतिनिधि मंडल में प्रशासन को अवगत कराया कि पोईन्टस नैनों को प्रोटेक्टिव गियर समय पर उपलब्ध कराने, नाइट ड्यूटी का भुगतान करने, कई स्टेशनों पर जॉब एनालिसिस करवाने, ऑफ साईड पर पॉइंट्समैन हेतु गुमटी बनाने, पॉइंट्समैन को रिस्क अलाउंस, रोड़ साईट स्टेशन पर स्टेशन मास्टरों उपयुक्मत आवास उपलब्ध कराने, स्थापना संबंधी कार्य समय पर पूर्ण करने, इन विभागों के रिक्त पदों को भरने, टीएनसी में 4600/4800 का ग्रेड पे प्रदान करने, टिकट चेकिंग स्टाफ को ब्रिफकेस देने, टिकट चेकिंग स्टाफ रेस्ट हाउस की दशा में सुधार करने, टीटीई लॉबी को वातानूकूलित करने, टीटीई स्टाफ से दवा का वितरण नहीं करवाने, टारगेट के नाम पर प्रताडित नहीं करने, कोटा स्टेशन पर पार्सल स्टाफ हेतु पाथवे बनाने तथा आरक्षण कार्यालय की दशा में सुधार करने सहित 32 सूत्रीय मांगपत्र पर प्रशासन द्वारा आगामी हफ्ते में निस्तारण आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है. आज के प्रदर्शन में सिग्नल एवं टेलीकॉम, ऑपरेटिंग, टिकट चेकिंग एवं कमर्शियल स्टाफ के 1000 से अधिक कर्मचारी उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन सागर शाखा द्वारा अनिश्चितकालीन धरना सातवें दिन भी जारी

पश्चिम मध्य रेलवे में जुलाई माह में मुख्यालय के 04 अधिकारियों सहित पमरे के 183 रेलकर्मी सेवानिवृत्त हुए

WCREU ने रेलवे के रिटायर कर्मचारियों को उनके आवास पर ही दवाईयां एवं ब्लड सेम्पल उपलब्ध कराने सीएमडी को पत्र लिखा

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन सागर शाखा द्वारा अनिश्चितकालीन धरने का आयोजन का आज तीसरा दिन

WCREU ने सागर रेलवे स्टेशन पर दिया अनिश्चितकालीन धरना, कर्मचारी विरोधी नीति, अफसरशाही से हैं आक्रोशित