दिल्ली सरकार कोचिंग संस्थानों को रेगुलेट करने के लिए कानून लाएगी, मंत्री आतिशी ने किया ऐलान

दिल्ली सरकार कोचिंग संस्थानों को रेगुलेट करने के लिए कानून लाएगी, मंत्री आतिशी ने किया ऐलान

प्रेषित समय :14:20:37 PM / Wed, Jul 31st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर की एक कोचिंग संस्थान में हुए हादसे में तीन बच्चों की मौत के बाद केजरीवाल सरकार हरकत में आ गई है। दिल्ली सरकार, कोचिंग इंस्टीट्यूट्स को रेगुलेट करने के लिए कानून लाने की तैयारी कर रही है.

आप नेता और मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार कोचिंग इंस्टीट्यूट्स को रेगुलेट करने के लिए कानूनी लाएगी और कोचिंग में पढऩे वाले स्टूडेंट्स से भी इस पर सुझाव लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोचिंग सेंटर्स को लेकर दिल्ली सरकार कानून बनाने के लिए एक कमेटी का गठन करेगी। इस कमेटी में अधिकारी स्टूडेंट्स और कोचिंग संस्थान शामिल होंगे।

वहीं राजेंद्र नगर हादसे के बाद एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि बेसमेंट में चलने वाले कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। राजेंद्र नगर, मुखर्जी नगर और प्रीत विहार में अब तक 30 बेसमेंट सील किए गए हैं। कई कोचिंग सेंटर को शो कॉश नोटिस भी जारी किया है। पूरी रिपोर्ट आने के बाद एक्शन लेंगे। बता दें दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार शाम को बारिश के बाद पानी भरने से हादसा हो गया था। इस दौरान कोचिंग में पढऩे वाले तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने हादसे की जांच के लिए स्नढ्ढक्र दर्ज की है और कई टीमें गठित की हैं। पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और को-ऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है।
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

तमिलनाडु से दिल्ली जा रहे किसानों को नर्मदापुरम स्टेशन में उतारा, जमकर विरोध, आधे घंटे से खड़ी जीटी एक्सप्रेस

दिल्ली कोचिंग सेंटर त्रासदी: राहुल गांधी ने सरकार पर बोला हमला, कहा- खराब शहरी नियोजन की कीमत चुका रहे लोग

उत्तराखंड: टिहरी में बादल फटने से तबाही, 16 घर मलबे में दबे, दो की मौत, बदरीनाथ हाईवे बंद (फस्ट बैनर, दिल्ली बैनर)

दिल्ली: मणिपुर-झारखंड और तेलंगाना समेत 10 राज्यों के बदले राज्यपाल

दिल्ली : कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में भरा पानी, यूपीएससी के 3 छात्रों की मौत

#CourtNews दिल्ली हाईकोर्ट: पड़ोसी की पत्नी से अमर्यादित व्यवहार पर आरोपितों को गुरुद्वारे में करनी होगी सेवा!