दिल्ली : हादसे के बाद एक्शन में एमसीडी. 13 कोचिंग सेंटर किए सील, बेसमेंट में चला रहे थे क्लासेस

दिल्ली : हादसे के बाद एक्शन में एमसीडी. 13 कोचिंग सेंटर किए सील, बेसमेंट में चला रहे थे क्लासेस

प्रेषित समय :14:54:18 PM / Mon, Jul 29th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. राजेंद्र नगर में हुई घटना को लेकर दिल्ली नगर निगम एक्शन में दिख रहा है. हर बार की तरह घटना के होने का इंतजार करने के बाद निगम ने अपनी खाल बचाने के लिए कार्रवाई की है. निगम ने 13 कोचिंग सेंटर्स को सील किया है. यह कोचिंग सेंटर या तो बेसमेंट में चल रहे थे या फिर इनकी लाइब्रेरी या क्लासेस बेसमेंट में थीं. इसका महापौर डॉ. शैली ओबेराय ने भी श्रेय लिया है और एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है. निगम ने अपने जारी बयान में कहा कि इस मामले की गहन जांच की जा रही है. ताकि बेसमेंट में हुए जलभराव के कारणों का पता लगाया जा सके.

संपत्ति मालिकों के पास सभी आवश्यक दस्तावेज हैं. हालांकि, संपत्ति मालिक को भवन उपनियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया है. विशेष रूप से बेसमेंट के उपयोग के संबंध में. बेसमेंट में पार्किंग और भंडारण के लिए अनुमति दी गई थी. बेसमेंट को पुस्तकालय और अध्ययन कक्ष के रूप में उपयोग करने की अनुमति नहीं थी. किताबों का भंडारण किया जा सकता था.

शनिवार शाम तेज वर्षा से सड़क पर करीब पांच फीट तक पानी भर गया था. तब कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में करीब 35 छात्र पढ़ रहे थे. शाम करीब सात बजे सड़क पर कुछ बड़े वाहनों के यूटर्न लेने पर पानी के प्रेशर से बेसमेंट की सीढिय़ों पर लगे कांच का दरवाजा टूट गया, जिससे तेज बहाव के साथ चंद मिनटों में वहां पानी भर गया. इस हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली कोचिंग सेंटर त्रासदी: राहुल गांधी ने सरकार पर बोला हमला, कहा- खराब शहरी नियोजन की कीमत चुका रहे लोग

उत्तराखंड: टिहरी में बादल फटने से तबाही, 16 घर मलबे में दबे, दो की मौत, बदरीनाथ हाईवे बंद (फस्ट बैनर, दिल्ली बैनर)

दिल्ली: मणिपुर-झारखंड और तेलंगाना समेत 10 राज्यों के बदले राज्यपाल

दिल्ली : कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में भरा पानी, यूपीएससी के 3 छात्रों की मौत

#CourtNews दिल्ली हाईकोर्ट: पड़ोसी की पत्नी से अमर्यादित व्यवहार पर आरोपितों को गुरुद्वारे में करनी होगी सेवा!

प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 23 दमकल मौके पर पहुंची, दिल्ली के नरेला की घटना

#CourtNews दिल्ली हाईकोर्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पायलट हाइब्रिड कोर्ट रूम का उद्घाटन!