बढ़ता ही जा रहा बरगी बांध का जलस्तर, कभी भी बढ़ाई जा सकती है, जल निकासी की मात्रा

बढ़ता ही जा रहा बरगी बांध का जलस्तर, कभी भी बढ़ाई जा सकती है, जल निकासी की मात्रा

प्रेषित समय :19:48:20 PM / Fri, Aug 2nd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए इससे जल निकासी की मात्रा कभी भी बढ़ाई जा सकती है. परियोजना प्रशासन ने अलर्ट जारी कर बांध के निचले क्षेत्र के रहवासियों से सतर्क रहने और नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाए रखने का आग्रह किया है.

कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे के मुताबिक पिछले विगत तीन दिन में बांध के कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश के कारण इसका जलस्तर बढ़ता जा रहा है. हालांकि आज शुक्रवार 2 अगस्त की सुबह 7 बजे की तुलना में बांध में वर्षा जल की आवक कम हुई है . सुबह सात बजे जहां 4 हजार 760 क्युमेक (घन मीटर प्रति सेकेंड) पानी की आवक हो रही थी, वहीं शाम 6 बजे यह मात्रा घटकर 2 हजार 750 क्युमेक हो गई है .  सुबह सात बजे बरगी बांध का जलस्तर 420.15 मीटर रिकॉर्ड किया है और यह 78.36 प्रतिशत भर चुका था, वहीं शाम 6 बजे की स्थिति में बांध का जलस्तर 420.35 मीटर रिकार्ड किया गया और यह 80 फीसदी भर चुका है.

कार्यपालन यंत्री ने बताया कि बांध के ऑपरेशनल मैन्युल के अनुसार 15 अगस्त तक बांध का जलस्तर 421 मीटर तक रखा जाना निर्धारित है . पानी की आवक को देखते हुए बांध का जलस्तर 3 अगस्त या 4 अगस्त को 421 मीटर ऊपर पहुँचने की संभावना है . श्री सूरे के अनुसार जलस्तर 421 मीटर के ऊपर पहुँचते ही बांध से जल की निकासी की मात्रा आवक के अनुसार बढ़ा दी जायेगी . वर्तमान में बांध के औसतन 1.07 मीटर खुले पांच गेट से 1007 क्युमेक ( 35 हजार 562 क्युसेक) पानी छोड़ा जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP: जबलपुर सहित 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 4 दिन तक बना रहेगा स्ट्रांग सिस्टम

जबलपुर का कुंडम अब कुण्डेश्वर धाम के नाम से जाना जाएगा

क्षेत्रीय रेल नाट्योत्सव का समापन, प्रथम मुख्यालय, द्वितीय जबलपुर मण्डल एवं तृतीय भोपाल मण्डल के नाटकों को मिली ट्रॉफी

होम्योपैथी के क्षेत्र में जबलपुर के डॉ. व्ही के यादव दुबई में बेस्ट स्किन एंड हेयर के लिए इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित

पुणे-दानापुर ट्रेन के एसी कोच में जबलपुर से ट्रेन छूटते ही महिला ने दिया बच्चे को जन्म, फैमिली ने रेलवे को किया थैंक्स

Rail News: भारी बारिश ने जबलपुर रेल मंडल के डुंडी स्टेशन के ट्रैक पर भरा पानी, थमी रेल की रफ्तार