भारत ने जारी की एडवाइजरी, बांग्लादेश में हिंसा के बीच नागरिकों को यात्रा नहीं करने की सलाह

भारत ने जारी की एडवाइजरी, बांग्लादेश में हिंसा के बीच नागरिकों को यात्रा नहीं करने की सलाह

प्रेषित समय :14:28:01 PM / Mon, Aug 5th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के ताजा हालातों को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक बांग्लादेश की यात्रा न करने की सख्त हिदायत दी है.भारत के विदेश मंत्रालय (एमईए) ने बांग्लादेश में मौजूद अपने नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, वर्तमान घटनाक्रम को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक बांग्लादेश की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी जाती है. वर्तमान में बांग्लादेश में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने, अपनी गतिविधियों को सीमित रखने और ढाका में भारतीय उच्चायोग के आपातकालीन फोन नंबरों के जरिए संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है.

विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में मौजूद भारतीय नागरिकों को इन नंबरों पर +8801958383679, +8801958383680, +8801937400591 संपर्क करने को कहा है. भारत ने रविवार रात को बांग्लादेश में रह रहे अपने सभी नागरिकों को पड़ोसी देश में हिंसा के बीच अत्यधिक सावधानी बरतने और अपनी गतिविधियों को सीमित रखने की सलाह दी है.

ढाका से मिली खबरों के अनुसार, रविवार को बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा बलों के जवानों और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच भीषण झड़पों में 14 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 90 लोग मारे गए. प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 52 साल बाद दी मात

हनीमून के लिए भारत के इस शहर को कहते हैं वेनिस, एक बार जरूर जाए यहां

WCR के कोटा में 20 कोच की वन्दे भारत का 160 KMPH की रफ़्तार से सफल ट्रायल हुआ

#RajasthanNews अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी व रोहिंग्या की पहचान के लिए चलेगा अभियान

#SupremeCourt बांग्लादेश की अदालत ने आरक्षण का फैसला पलटा, अब केवल 7 प्रतिशत आरक्षण!

बांग्लादेश: देखते ही गोली मारने का आदेश अब तक 114 की मौत, दुकान-ऑफिस सब बंद

बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ हिंसा 405 भारतीय स्टूडेंट्स को वापस लाया गया, पूरे देश में कर्फ्यू लगा

बांग्लादेश में आरक्षण पर हिंसा, भारतीय उच्चायोग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, लोगों से सतर्क रहने को कहा